दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को लेकर चल रहे विवाद के बीच AAP नेता संजय सिंह ने बुधवार (26 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर चर्चा की जा रही है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने सरकारी बंगले के रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल के घर को लेकर चर्चा

आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, “देश के गंभीर मुद्दों से, पुलवामा जैसे मुद्दों से, अडानी के महा घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कल से दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर को लेकर चर्चा की जा रही है।” आप नेता ने आगे कहा, “यह घर जो दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए बना था वो 80 साल पुराना 1942 में बना था। एक नहीं तीन घटनाएं हुई उस घर के अंदर। एक में मुख्यमंत्री के माता-पिता जिस कमरे में रह रहे थे उसकी छत गिर गयी। दूसरी घटना में मुख्यमंत्री जिस कमरे में रहते हैं उसकी छत गिर गयी और तीसरी घटना में सीएम जहां लोगों से मिलते हैं उस कमरे की छत गिर गयी।”

AAP का कहना 30 करोड़ में तैयार हुआ घर

संजय सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “इन सबके बाद PWD विभाग ने कहा कि इस घर को तोड़कर नया घर बनाने की जरूरत है और वो घर बनाया गया। जिसके बाद 30 करोड़ की लागत से वो घर बनाया जिसे लेकर कल से चर्चा की जा रही है।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली के लाटसाहब एलजी के घर की मरम्मत मात्र में 15 करोड़ खर्च हुए हैं। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का उड़नखटोला खरीदने में 191 करोड़ खर्च होते हैं। शिवराज सिंह चौहान का हवाई जहाज खरीदने में 65 करोड़ लगते हैं।”

पीएम मोदी का घर बनाने में खर्च हुए 500 करोड़

आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, “भारत के शहंशाह-ए-आलम प्रधानमंत्री जो कहते हैं मैं तो फकीर हूं झोला उठाकर चल देता हूं उनका घर बनाने में 500 करोड़ खर्च होते हैं। जिस घर में प्रधानमंत्री जाएंगे उसके पहले उन्होंने कहा कि इस घर को ठीक-ठाक करो जिसमें 90 करोड़ रुपए खर्च हुए।” संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में जो कार चलती है वो 12 करोड़ की है। पीएम जितने कपड़े बदलते हैं, जितने ठाटबाट से रहते हैं वो देखिए।

आप नेता ने कहा कि मुद्दा यह है कि हमलोग बार-बार कह रहे हैं कि सत्यपाल मलिक ने जो मुद्दा उठाया है उस पर चर्चा करो। पुलवामा हमले के समय लापरवाही क्यों की गयी इसकी चर्चा करो, हमारे जवानों की शहादत का जिम्मेदार कौन है इसकी चर्चा करो। संजय सिंह ने कहा कि नियमों के खिलाफ जाकर अडानी को कोयला खदाने क्यों दे दी गईं? इन सबपर कोई चर्चा को तैयार नहीं और मुख्यमंत्री के घर को चर्चा का विषय बनाना चाहती है BJP।