MP Bulldozer Threat: मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कथित तौर पर राज्य में कांग्रेस के पदाधिकारियों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि या तो वो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएं या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर के लिए तैयार रहें।
मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा बुधवार को यहां रूठियाई कस्बे में एक जनसभा में टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
20 जनवरी को होने वाले राघौगढ़ नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिसोदिया ने कथित तौर पर सभा में कहा, ‘बीजेपी में शामिल हो जाओ। धीरे-धीरे इस तरफ (सत्तारूढ़ पार्टी) बढ़ें। 2023 विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। मामा का बुलडोजर तैयार है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन केके मिश्रा ने कहा कि मंत्री जी,आपका बुलडोजर अंग्रेजों से बड़ा नहीं है, हम उनसे लड़े हैं। गुना जिला कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री की टिप्पणी ने भाजपा की छवि को खराब किया है। विजयवर्गीय ने कहा, “उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए। राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।” राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके बेटे जयवर्धन सिंह स्थानीय विधायक हैं।
खरगोन दंगे की कार्रवाई के बाद चर्चा में आ गए थे शिवराज सिंह
बता दें, खरगोन दंगे के बाद 24 घंटे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजरों ने 45 मकान-दुकानें ध्वस्त कर दीं थी। आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले ही बुलडोजर चला दिए गए। शिवराज सरकार ने बुलडोजर चलाने के साथ ही 188 भूमाफिया पर रासुका लगाई थी तो वहीं 498 को तड़ीपार भी किया। खरगोन में हुई कार्रवाई के बाद शिवराज के बुलडोजर भी देश में चर्चा में आ गए है। इसके बावजूद बुलडोजर बाबा यानी यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से आगे नहीं निकल पा रहे हैं।