Dinesh Lal Yadav Nirahua: आजमगढ़ से भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ के भाई और करीबियों पर दलित से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। जिसको लेकर पुलिस ने शादियाबाद थाना में विभिन्न धाराओं समेत एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला गाजीपुर जिले के थाना शादियाबाद के तड़वा टप्पा गांव का है। यहां होली के दिन दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दलित युवक के पीटे जाने की खबर है। पिटाई का आरोप भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ उनके भाई और सहयोगियों पर लगा है।

यह पूरा विवाद निरहुआ के गांव तड़वा टप्पा और उनके घर के सामने हुआ है। दलित युवक की पिटाई के मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। इसके बाद मामले ने बड़ा रूप ले लिया। जिसमें दलित समाज के कई युवक घायल हो गए जिसकी जानकारी के बाद भीम आर्मी के लोगों ने निरहुआ के घर पर धावा बोल दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लगभग चार घंटे तक लोगों ने सड़क जाम कर धरना और प्रदर्शन किया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के मैनेजर हरिकेश यादव का नाम भी शामिल है। भीम आर्मी के सदस्यों ने मारपीट का आरोप निरहुआ के भाई पर लगाया है। पुलिस शिकायत में भी घटना के स्थान पर दिनेश लाल निरहुआ के घर के सामने का जिक्र किया गया है।

टढ़वा गांव का मामला

भीम आर्मी के सचिव विजय सागर ने बताया कि टढ़वा गांव में होली के दिन शाम को कुछ मेरे भाई लोग मार्केट आ रहे थे। उसी दौरान रास्ते में दिनेश निरहुआ के घर के सामने उनके करीबी लोग शराब पी रहे थे। उन लोगों ने पुरानी रंजिश की वजह से इन लोगों को गालियां दीं। सागर ने बताया कि जब इन लोगों ने गालियों का विरोध किया तो इन लोगों को पीटा गया। इसमें दो लोगों की हालत काफी खराब थी। घायल दोनों लोगों को गाजीपुर ले जाया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

‘भोजपुरी भाषा को मिले संवैधानिक दर्जा’

बता दें, आजमगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी (BJP) के सांसद दिनेश लाल उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) लोकसभा में भोजपुरी (Bhojpuri) भाषा को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का मामला उठा चुके है। उन्होंने कहा था कि अफसोस की बात है कि इसे अब तक संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया।