AAP Mission Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक सफाई कर्मचारी को दिल्ली में अपने घर भोज पर आमंत्रित किया है। रविवार को अहमदाबाद में सफ़ाई कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल के दौरान केजरीवाल ने इस सफाई कर्मचारी को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था। जिसके बाद गुजरात के हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ सोमवार (26 सितंबर) को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर आप नेता राघव चड्ढा ने हर्ष के परिवार का स्वागत किया।
राघव चड्डा ने शॉल पहनाकर सोलंकी परिवार का स्वागत किया। इस दौरान राघव चड्ढा के साथ गुजरात के आप नेता गोपाल इटालिया भी मौजद थे। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा, “आज CM अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर हर्ष सोलंकी परिवार समेत गुजरात से दिल्ली आए हैं। आजतक नेता वोट बटोरने के लिए लोगों के घर जाते थे। आज पहली बार किसी CM ने दिल से एक परिवार को भोज के लिए निमंत्रण दिया।” हर्ष परिवार समेत दिल्ली के सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल भी देखेंगे।
आवास पर भोज के लिए आमंत्रण: दरअसल, अहमदाबाद में सफाई कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल बैठक के दौरान हर्ष सोलंकी ने पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल भोजन के लिए उनके घर आएंगे। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने सोलंकी से कहा था कि वह अहमदाबाद के अगले दौरे पर भोजन करने के लिए उनके घर आएंगे। उन्होंने हर्ष और उनके परिवारवालों को दिल्ली में उनके आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया था।
वहीं, अरविंद केजरीवाल के आमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे हर्ष सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे घर खाने का आमंत्रण दिया। ऐसा कभी सोचा नहीं था। लग रहा है खुली आंखों से सपना देख रहे हों। हमें पूरी उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी गुजरात के वाल्मीकि समाज की समस्याएं दूर करेगी।”
परिवार के लिए भेजी फ्लाइट की टिकट: दरअसल, अरविंद केजरीवाल की सभा के दौरान हर्ष सोलंकी ने पूछा था, “जब आप पहले यहां आए थे तो आप एक ऑटो-ड्राइवर के घर खाना खाने गए थे, तो क्या आप वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के घर खाना खाने आओगे? जिसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जरूर आएंगे।
आप संयोजक ने कहा, “क्या आप कल अपने परिवार के साथ मेरे घर खाना खाने आएंगे? मैं आप सभी के लिए फ्लाइट की टिकट भेजूंगा। आप कल दिल्ली आएंगे। कल सीएम-आवास पर आपके पूरे परिवार का खाना मेरे परिवार के साथ होगा। अगली बार जब मैं अहमदाबाद आऊंगा तो आपके घर पर खाना खाऊंगा।”