Gujarat Election 2022: दिल्ली मॉडल के दम पर पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की निगाह अब गुजरात की सत्ता पर टिकी हुई हैं। यहां भी आम आदमी पार्टी उसी मॉडल के दम पर बीजेपी के 27 साल के शासन को चुनौती दे रही है।

इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार (21 सितंबर, 2022) को गुजरात में अलग-अलग रैली की। इस दौरान उन्होंने गुजरात के मेहसाणा में जनता से कहा कि वो एक मौका आम आदमी पार्टी को भी दें। मनीष सिसोदिया के इस बयान पर अखिलेश नाम के एक यूजर लिखा, ‘मोदी जी की एक रैली होगी और सबकी जमानत जब्त हो जाएगी’।

रैली के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ये फ्री बिजली देने, शानदार स्कूल-अस्पताल बनाने, रोजगार उपलब्ध कराने और हर तबके को बेहतर जिंदगी जीने का हक देने की राजनीति है। 27 साल भाजपा के झूठ को मौका देने के बाद, अब दिल्ली-पंजाब की तरह, इस बार गुजरात भी परिवर्तन लाने के लिए तैयार है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के हर जिले की तरह मेहसाणा में भी शिक्षा व्यवस्था का हाल बदतर है, हर पेपर लीक होता है। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। आम आदमी पार्टी का गुजरात में जनादेश बढ़ रहा है, जनता परिवर्तन चाहती है, यही कारण है भारतीय जनता पार्टी में खौफ है।

हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आई तो वह पुरानी पेंशन योजना को राज्य में लागू करेंगे, जैसा कि पंजाब में किया गया है। गुजरात में AAP के चुनाव अभियान का प्रबंधन करने के लिए राघव चड्ढा को विधानसभा चुनावों के लिए AAP का गुजरात सह-प्रभारी नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि गुजरात में एक दशक से भी अधिक समय से भाजपा का शासन है। आम आदमी पार्टी के आने से गुजरात में आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बता दें,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पिछले एक महीने से कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं और विभिन्न पेशों से जुड़े लोगों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। गुजरात राज्य विधानसभा चुनावों में कुछ बड़ा लाभ उठाने के लिए पार्टी पूरी तरह से काम कर रही है।