Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में शनिवार (26 नवंबर) रात सूरत में आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की एक सभा थी। इस दौरान कतारगाम विधानसभा सीट के उम्मीदवार गोपाल इटालिया द्वारा आयोजित एक जनसभा के दौरान पथराव की घटना में एक लड़का घायल हो गया।

गोपाल इटालिया ललिता चौकड़ी में पंचवटी समाज के समीप मुख्य मार्ग पर विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी वहां कुर्सियों पर बैठे लोगों की ओर तीन-चार पत्थर फेंके गये। अपने पिता के साथ मंच के पास बैठे लड़के को एक पत्थर लगा। घटना के बारे में जानने के बाद इटालिया ने अपना भाषण रोक दिया।

घटना के बाद AAP की जनसभा रद्द: पत्थरबाजी में घायल हुए लड़के की पहचान पंचवटी समाज निवासी अशोक गोहिल के पुत्र हर्ष के रूप में हुई है। उसे तुरंत इटालिया द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद आप की जनसभा रद्द कर दी गई थी।

आप ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार: गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर कहा, “कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पथ्थरबाजी करी जिसमे एक छोटे बच्चा पथ्थर लगने से घायल हुआ है। 27 साल मे कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा मे पथ्थर फेंकने नही पड़ते। भाजपाई पत्थरबाजों को जनता झाड़ू से जवाब देगी।”

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने घटना की तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी को घटना का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने भाजपा का दिमाग खराब कर दिया है। केजरीवाल जी से ख़ौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगो पर पत्थरबाजी कर क्या हासिल करना चाहते हैं? इनकी सत्ता के चंद दिन बाक़ी है। इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी।”

BJP ने किया इनकार: वहीं, दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार और कतारगाम के मौजूदा विधायक वीनूभाई मोराडिया ने कहा, “बीजेपी कार्यकर्ता इस घटना में शामिल नहीं हैं और हमारी पार्टी से कोई भी इस तरह की गतिविधि नहीं कर सकता है।”

नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को गुजरात के सूरत में प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता जगदीश पटेल ने कहा कि हवाई अड्डे से रैली स्थल तक 25 किलोमीटर के रोड-शो के बाद पीएम मोदी सूरत के मोटा वराछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री भरूच के नेतरंग और खेड़ा जिले में भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।

वहीं, अरविंद केजरीवाल सूरत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वह कपड़ा उद्योग के नेताओं के साथ-साथ रत्न कारीगरों के साथ बैठकें करेंगे। सीएम केजरीवाल योगी चौक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आप के प्रदेश महासचिव मनोज सोरथिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कतारगाम में भी रोड शो करेंगे।