रांची से बरौनी के लिए साइकिल से चले पति-पत्नी भागलपुर के नवगछिया तक तो ठीक से पहुंच गए। मगर थक जाने की वजह से नवगछिया से पिकअप वैन पर सवार हुए। बदकिस्मत देखिए दस किलोमीटर बाद ही तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को बुरी तरह धक्का मारा और इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। पति-पत्नी के अलावा पिकअप के ड्राइवर और खलासी की भी मौके पर मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह (2 मई) नवगछिया के खरीक ब्लाक के नजदीक एनएच 31 पर हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया है। मृतकों के पाकेट में मिले कागजात से उनकी शिनाख्त की जा सकी है। मृतकों में रांची के दंपति गोपाल पांडे और उषा पांडे है। इनके अलावा पिकअप वैन ड्राइवर गुंजन कुमार और खलासी सुनील कुमार है। एसडीओ बताते है कि ये लोग रांची से बरौनी की तरफ जा रहे थे।

इधर लाकडाउन के दौरान सड़क हादसों में काफी कमी देखी जा रही है। मगर लाकडाउन-3 की घोषणा के साथ ही थोड़ी सी छूट मिलने के संकेत के बाद एक बार फिर यह सिलसिला शुरू होता नजर आ रहा है। वैसे एनएच 31 पर इससे पहले भी सड़क हादसे अक्सर होते रहे है। मगर शनिवार के दिन हुआ हादसा उन दंपति के लिए ज्यादा मनहूस रहा जो साइकिल से करीब पांच सौ किलोमीटर की सकुशल सवारी कर नवगछिया पहुंच गए थे। और बरौनी केवल सौ किलोमीटर ही रह गया था। वहीं ड्राइवर और खलासी के परिवार के लिए यह दिन अच्छा साबित नहीं हुआ। जिसने लाकडाउन के दौरान उन्हें वहां पहुंचाने का जोखिम उठाया था।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?