Congress Leader taunted on BJP : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गुजरात में ड्रग्स मिलने और विपक्षी नेताओं के घरों पर सीबीआई भेजने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा और कहा, “मोदीशाह जी गजब है आपकी हुकूमत, जमीर, जमीन, जल, जंगल, विधायक, राजनेता सब बिक रहा है।”

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “ज़रा सोचिए। अपने लिए नहीं तो कम से कम आने वाली पीढ़ियों के लिए। ज़मीर ज़मीन सियासत विधायक राजनेता अधिकारी कर्मचारी जल जंगल ज़मीन सब बिक रहा है। ख़रीदने वाले हमारे ही पैसों से हमें ख़रीद रहे हैं!! ग़ज़ब है मोदीशाह जी आपकी हुकूमत। ना ऐसी आई है ना आएगी।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “महात्मा गांधी का गुजरात आज अवैध शराब अवैध ड्रग अवैध नक़ली नोटों का प्रमुख केंद्र बन चुका है। क्यों? ज़रा सोचिए। अपने लिए नहीं तो कम से कम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए। हम कहां जा रहे हैं?”

उन्होंने गुजरात पुलिस के पूर्व अफसर संजीव भट्ट के अभी तक जेल में रहने पर नाखुशी जताई और कहा, “मैंने कहा था कि 2011-2012 में भी। कांग्रेस मुक्त भारत लंबे समय से आरएसएस द्वारा अपनाई गई रणनीति है। संजीव भट अभी भी जेल में बंद है। उदास। उसका अपराध क्या है? कुछ लोगों की कल्पना का चित्र! कहां है हमारी न्यायपालिका जो कहती रही है कि जमानत एक अधिकार है?”

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किए जवाबी कमेंट

उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने कमेंट किए हैं। सरोज इंडियन नाम के एक यूजर ने लिखा, “भारत किसी नवाब का मुल्क नहीं है। भारतवर्ष, भारत देश, भारत माता है। जिस दिन फर्क समझ जाओगे, उस दिन बॉलीवुड ठगों के वीडियो भी डालना भूल जाओगे।”

मुकेश धाकड़ ने लिखा, “घर बैठ के ट्वीट करने से कुछ नहीं होता, राजा साहब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और आपको मोदी जी की बुराई दिख रही है महल से निकलकर जनता को भी देखिए नहीं तो 1 दिन ऐसा आएगा घर बैठोगे चाचा भतीजा सा और वह दिन बहुत जल्दी आने वाला है फ़िक्र ना करो।”

इसी तरह एक अन्य यूजर ब्रिजेश पाठक ने जवाब देते हुए कहा, “जनता त्राहि-त्राहि नहीं कर रही है वह तो सबसे अधिक शराब पीकर सरकार को राजस्व देने का काम कर रही है।”