देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। देश के ज़्यादातर राज्य इसके प्रकोप में आ चुके हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर आई है। पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से पांच पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी है। सिंह ने सोमवार को कहा कि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से पांच पूरी तरह से कोरोना के संक्रमण से मुख्त हो चुके हैं और शेष तीन प्रदेशों में पिछले कई दिन से इस बीमारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने पूर्वोत्तर परिषद, शिलांग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विभिन्न सरकारी निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की। उसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर के पांच राज्यों – सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हैं। इसके अलावा तीन अन्य राज्य- असम, मेघालय और मिजोरम में कोरोना वायरस के आठ, 11 और एक मामले सामने आए थे।

Coronavirus LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट 

सिंह ने कहा कि ये सभी मरीज ठीक हो गए हैं और रविवार रात के बाद से कोई नया मामला नहीं आया है। उन्होंने क्षेत्र की राज्य सरकारों, मुख्यमंत्रियों और अपने मंत्रालय के अधिकारियों और परिषद को बेहतरीन समन्वय सुनिश्चित करने के लिए बधाई दी जिससे यह संभव हो सका है। सिंह ने कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल और संक्रमण के प्रबंधन के लिए नयी स्वास्थ्य परियोजनाओं के संबंध में मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जैसे राज्यों से मिले प्रस्तावों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा।

बता दें देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 28502 पहुंच गई है। 892 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमित 6801 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 27,892 हो गई है, जिनमें 20,835 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 6184 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 872 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े अपडेट होने में थोड़ा समय लगता है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?