गर्मियों के लिए एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड हर तरह से तैयार है और दिल्लीवासियों को गर्मी के कारण पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। एक्शन प्लान के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड प्रति दिन 900 एमजीडी पीने का पानी मुहैया कराने का लक्ष्य बरकरार रखेगा। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि टेहरी डैम में जल स्तर की कमी का दिल्ली पर अभी कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन सरकार जल्द ही स्थिति की समीक्षा करेगी।

समर एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अगले गुरुवार को दिल्ली सरकार ने टेहरी डैम के जल-स्तर में कमी के कारण दिल्ली में जल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है। हालांकि, जल संसाधन मंत्री ने इस बात से इनकार किया कि टेहरी डैम के कारण दिल्ली पर कोई असर पड़ा है।

एक्शन प्लान के अनुसार इस गर्मी के लिए 900 एमजीडी पानी के उत्पादन का बरकरार रखा जाएगा, इसके साथ ही द्वारका और बवाना जल संशोधन संयत्र के शुरू होने से 55 एमजीडी का अतिरिक्त उत्पादन हो रहा है। दिल्ली जल बोर्ड असंशोधित पानी के लिए अतिरिक्त स्रोत भी सृजित कर रहा है जिसके तहत पाला में 12 नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं। 60 और ट्यूबवेल लगाने, रेनी वेल को पुनर्जीवित करने और जल संशोधन संयत्र तथा बुस्टर स्टेशनों पर पूराने पंप मोटर को विस्थापित करने की भी योजना है।

पानी में अमोनिया स्तर के बढ़ने से वजीराबाद और चंद्रावल के हाल ही में बार-बार बंद होने की घटना के मद्देनजर कपिल मिश्रा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि अमोनिया के कारण ये संयंत्र बंद न हो। इसके लिए नया अमोनिया संशोधन संयंत्र लगाया गया है और क्लोरीन तथा एलम के जरूरी स्टॉक की तैयारी की गई है। पीने योग्य पानी की गुणवत्ता जांच के लिए दिल्ली जल बोर्ड के 12 लैब और 7 जोनल लैब को तैयार रहने को कहा गया है।

जल संसाधन मंत्रीा ने कहा कि पाइप के माध्यम से जल आपूर्ति का काम जारी है और 2016 में 660 जेजे कलस्टर में से 342 तक पानी पहुंचा दिया जाएगा। इसके साथ ही 69 कॉलनियों में पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया है, 199 में काम चल रहा है और 32 के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। कपिल मिश्रा ने कहा कि टैंकरों की संख्या बढ़ा कर 407 से 657 की जा रही है और 25000 स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां टैंकर तैनात होंगे। गर्मियों के दौरान ये टैंकर प्रति दिन 6400 खेप लगाएंगे। पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पानी एटीएम और ई-पियाऊ पर भी काम चल रहा है।

मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

कपिल मिश्रा ने कहा कि समर एक्शन प्लान सभी विधायकों के सलाह से तैयार किया गया है। 70 में से 40 विधानसभा क्षेत्रों में जल समस्या है और 55 विधानसभाओं में संक्रमित पानी की समस्या है। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों को सूचिबद्ध कर उनके समस्याओं के निवारण के उपाय किए जा रहे हैं। जल संसाधन मंत्री ने केंद्र सरकार से भी पूरे देश के लिए समर एक्शन प्लान तैयार करने की अपील की।

दिल्ली भाजपा ने मांग की कि कपिल मिश्रा को बर्खास्त किया जाए। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सतलुज-यमुना लिंक कैनाल मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील रहे सुरेश चंद्र त्रिपाठी की ओर से कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत साक्ष्यों के बाद मिश्रा को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह ने कहा है कि वकील सुरेश चंद्र त्रिपाठी जो शुरू से इस मामले में दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड के वकील रहे है ने अदालत को पिछली तारीख पर एफीडेविट दिया था कि दिल्ली चाहती है कि हरियाणा को उसके हक का पानी मिले जिसके चलते दिल्ली को भी पूरा पानी मिल सके पर पंजाब में अपनी पार्टी के विस्तार के लिए प्रयासरत केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को यह नहीं सुहाया कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली का एफीडेविट पंजाब के हितों के खिलाफ जाए।

इसलिए दिल्ली सरकार ने वकील सुरेश चंद्र त्रिपाठी की ओर से दिल्ली के हित की बात न्यायालय में रखने के बावजूद मंत्री कपिल मिश्रा के आदेश पर उन्हें हटा कर नई वकील इंदिरा जयसिंह को नियुक्त किया, जिन्होंने अदालत के समक्ष यह कहने की कोशिश की कि दिल्ली सरकार पंजाब और हरियाणा के मसले के बीच में नहीं बोलना चाहती जिसका सीधा मतलब यह है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पंजाब के हित के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहती चाहे इसके चलते दिल्ली को पूरा पानी मिले या न मिले। केजरीवाल सरकार को इस वक्त केवल अपने पंजाब विस्तार की चिंता है। उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली भाजपा मांग करती है कि केजरीवाल सरकार सतलुज-यमुना लिंक कैनाल विवाद पर अपना रुख सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करे और दिल्ली में पानी की उपलब्धता, बंटवारे और किल्लत के आंकड़े जारी करें।