MCD Election: दिल्ली में 4 दिसंबर 2022 को होने वाले नगर निगम चुनाव (MCD Election) से पहले कई दिग्गज बीजेपी नेता रविवार को दिल्ली में रोड शो करेंगे। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि सपनों की दिल्ली बनाएंगे।
रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर सीएम केजरीवाल ने लिखा, “आज क़रोल बाग़ में एक नुक्कड़ सभा में लोगों के साथ जनसंवाद करूंगा। लोग क्या चाहते हैं, उनके दिल में क्या है? सबके साथ मिलकर लोगों के सपनों की दिल्ली बनायेंगे।” आप प्रमुख ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है। इनके कई राजा महाराजा अपनी अपनी सेनाएं लेकर चारों तरफ़ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं। लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और इनके LG के हमलों का वीरता के साथ सामना किया, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इनको करारा जवाब देगी”
पार्षद भी केजरीवाल का: वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “दिल्ली की जनता के नाम ज़रूरी संदेश- अगर आपने MCD चुनाव में गलती से BJP का पार्षद चुन लिया तो वो 24×7 केजरीवाल जी से लड़ेगा और आपके सारे काम रुकवा देगा। केजरीवाल जी का विधायक है तो पार्षद भी केजरीवाल का ही चुनना है जो आपके सारे काम कराएगा।”
बीजेपी का मेगा रोड शो: दूसरी ओर, एमसीडी चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित 21 स्टार प्रचारकों के साथ रविवार को 14 मेगा रोड शो करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, एमओएस मीनाक्षी लेखी समेत कई दिग्गज बीजेपी नेता दिल्ली में रोड शो करेंगे।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के लिए अपने सीनियर नेताओं से सजी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। जिसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 11 केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।