Delhi Excise Policy: सीबीआई ने रविवार (21 अगस्त) को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दर्ज एफ़आईआर में नामजद आठ लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। हालांकि, इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। इस मुद्दे पर न्यूज़ 24 चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हारून युसुफ ने कहा कि आज शीला दीक्षित जी की आत्मा को कुछ शांति मिली होगी, जिस तरह से AAP नें उनपर आरोप लगाए थे।

एक्साइज घोटाले पर बात करते हुए हारून युसुफ ने कहा, “आम आदमी पार्टी के जीतने प्रवक्ता बैठे हैं उनको ट्रेनिंग दी गयी है। अब मुझे नहीं पता कि ये ट्रेनर अमेरिका से आए हैं या कहां से कि ईमानदारी-बेईमानी का सर्टिफिकेट ये बांटेंगे।” उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी के पिछले 8 साल में 80% से ज्यादा मंत्री बर्खास्त किए गए हैं भ्रष्टाचार के आरोप में। जिस तरह से उनके नेताओं ने इन तमाम घोटालों को छुपाया है उससे साफ जाहिर होता है कि अरविंद केजरीवाल के पास कोई ज़िम्मेदारी नहीं है, कोई मंत्रालय नहीं है।”

केजरीवाल सबका इस्तेमाल करते हैं: हारून युसुफ ने कहा, “केजरीवाल जब तक चाहते हैं सबका इस्तेमाल करते हैं और फिर कह देते हैं कि ये मंत्री भ्रष्ट है। जिस तरह से आप ने शीला दीक्षित जी पर आरोप लगाए और ईमानदारी का ढोंग किया वो आज दिल्ली की जनता के सामने आ गया है।” कांग्रेस नेता ने कहा, “ईमानदारी-बेईमानी तो जनता तय करेगी लेकिन आप की सरकार ने शराब पर घोटाला किया, एक के बदले एक फ्री शराब दी। जब कोरोना का सबसे बुरा हाल था दिल्ली में तब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बैठ कर एक्साइज़ पॉलिसी तय कर रहे थे।”

AAP बार-बार मुद्दों को घुमा देती: वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता अनुजा कपूर ने कहा, “AAP पार्टी बार-बार मुद्दों को घुमा देती है, लेकिन BJP इनका पीछा नहीं छोड़ेगी। ये सवालों का जवाब क्यों नहीं देते? जब इनसे पूछा गया कि आपने घोटाला किया है तो ये बात को न्यूयॉर्क टाइम्स पर ले गए।” अनुजा ने आगे कहा, “ये जो बार-बार बात को एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर पर ले जाते हैं घुमाफिराकर पर बीजेपी इनका पीछा नहीं छोड़ेगी।”

गौरतलब है कि आबकारी नीति घोटाला मामले में 19 अगस्त 2022 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड की थी और करीब 14 घंटे तक सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर में मौजूद थी। इस दौरान घर का कोना-कोना खंगाला गया और लैपटॉप, मोबाइल समेत कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की छापेमारी से पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया था, जहां 17 अगस्त को एफ़आईआर दर्ज की गई थी।