Vijay Nayar Arrested Delhi Excise Policy: दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद लगातार आम आदमी पार्टी हमलावर है। आप ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि नायर को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फंसाने और एजेंसी के दबाव में झुकने से मना करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, सिसोदिया को सीबीआई द्वारा दर्ज एक मामले में आरोपी बनाया गया है। वहीं, बुधवार को CM केजरीवाल ने भी जमकर हमला बोला और नायर को एक छोटा सा कार्यकर्ता बताया।

विजय नायर की गिरफ्तारी पर बरसी AAP

आम आदमी पार्टी ने एक बयान में आरोप लगाया कि जांच एजेंसी द्वारा आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले में नायर की गिरफ्तारी आप को कुचलने और गुजरात में उनके प्रचार अभियान में बाधा डालने के लिए की गई है, जो कि भाजपा भी चाहती है। आप ने कहा कि “विजय नायर पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज हैं। वह पहले पंजाब और अब गुजरात में पार्टी की रणनीतियों को तैयार करने के काम कर रहे थे। उनका आबकारी मामले से कोई लेना-देना ही नहीं है।

बौखला गई है भाजपा, नायर पर लगे आरोप निराधार- आप

आप ने कहा कि “हम भाजपा द्वारा अपनाए जा रहे इन असंवैधानिक और अवैध तरीकों की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही नायर और आप नेताओं के खिलाफ सभी आरोप झूठे और पूरी तरह से निराधार हैं।” आप ने बयान में आगे कहा सीबीआई ने पिछले एक महीने में दो बार नायर के घर पर छापा मारा लेकिन उसे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। “पूरा देश देख रहा है कि कैसे भाजपा ”पूरे भारत में आप की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है।”

केजरीवाल को रोको, AAP को कुचल दो- दिल्ली सीएम

इसी कड़ी में 28 सितंबर, बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उनकी गुजरात में बढ़ती लोकप्रियता पचा नहीं पा रही है। जब सरकार को देश के अलग-अलग मुद्दों में ध्यान देना चाहिए था, ऐसे में अब 24 घंटे इनका एक ही काम है – केजरीवाल रोको और आप को कुचल दो।

विजय नायर आप का एक छोटा सा कार्यकर्ता- CM केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा “CBI ने कल विजय नायर को गिरफ्तार किया। कौन हैं विजय नायर? आप का छोटा सा कार्यकर्ता है। वह हमारे लिए कम्यूनिकेशन का काम संभालता है। पहले उन्होंने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया और हमने वहां सरकार बनाई। अब, वह गुजरात में कम्यूनिकेशन की रणनीति को संभाल रहे हैं। वह गुजरात में सोशल मीडिया आउटरीच को हैंडल कर रहे थे। लेकिन उनका कहना हैं कि वह दिल्ली में शराब घोटाले में शामिल था। मुझे समझ नहीं आता कि वह शराब या शराब घोटाले से कैसे जुड़ा है। वह गुजरात में सोशल मीडिया कैंपेन को देखता है।