Delhi News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार (29 अक्टूबर, 2022) को एक ऑडियो क्लिप के जरिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिये आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा दिल्ली में 43 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। ईडी को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विधायक ख़रीदने की कोशिश में 100 करोड़ रुपये के साथ पकड़े गए इनके दलाल ने खुद क़बूला है कि इसी तरह 25-25 करोड़ में दिल्ली के MLA ख़रीदने के लिए पैसा रखा हुआ है।

डिप्टी सीएम ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की ऑडियो क्लिप सुनाई। जिसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए भारतीय जनता पार्टी की कोशिश पर चर्चा की गई थी। सिसोदिया ने कहा कि अगर इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं तो उनको गिरफ्तार कर मामले की जांच की जानी चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि ऑडियो टेप दिल्ली और पंजाब में आप विधायकों को तोड़ने के भाजपा के असफल प्रयास का ‘सबूत’ है। उन्होंने मामले की प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की। सिसोदिया ने कहा कि यह किसी देश के लिए बहुत खतरनाक है अगर उसके गृह मंत्री इस तरह की साजिश में शामिल हैं।

सिसोदिया‍ ने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जो यह नाम ले रहा है, संतोष जी, अमित शाह जी, क्या यह भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएल संतोष हैं और क्या शाह जी देश के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं और अगर यह देश के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक है, क्योंकि अगर देश के गृह मंत्री अमित शाह जी बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के तहत षड्यंत्र करके विधायक खरीदने में लगे हुए हैं तो देश के लिए इससे ज्यादा खतरनाक बात क्या हो सकती है।

सिसोदिया ने कहा यह इस बात का सबूत है कि हजारों करोड़ रुपए इकट्ठा करके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, दिल्ली में खरीदने की कोशिश की नाकाम हुए, पंजाब में खरीदने की कोशिश की नाकाम हुए। इन्होंने आठ राज्यों में यह कोशिश की है और अब तेलंगाना में कर रहे हैं तो एक्सपोज हो गए।