कोरोना संकट को लेकर दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री इस महामारी से निपटने ते सिए ऑपरेशन शील्ड चलवाएंगे, जिसके तहत रेड जोन्स घोषित किए गए इलाकों में तेजी से सैनिटाइजेशन कार्य चलेगा।
रविवार को दिल्ली सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया- अधिक जोखिम वाले इलाकों को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन्स पहले ही रेड जोन्स बताए जा चुके हैं। हम कल से बड़े स्तर पर इन जोन्स में सैनिटेशन ड्राइव चलाएंगे।
बकौल केजरीवाल, “दिल्ली में जहां भी कोरोना के केस मिलेंगे, हम उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर देंगे और वहां ऑपरेशन शील्ड चलाएंगे। कुल 30-35 कंटेनमेंट जोन्स की फिलहाल पहचान की जा चुकी है।”
India Lockdown Extension LIVE Updates
केजरीवाल के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार चिंतित है और वह इसे काबू में करने के लिए सभी कदम उठा रही है।
#WATCH Delhi CM Arvind Kejriwal briefs the media. #COVID19 https://t.co/8l7AVHtgwT
— ANI (@ANI) April 12, 2020
इसी बीच, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जिसमें अबू फजल एंक्लेव का ई-ब्लॉक, ईस्ट ऑफ कैलाश का ई-ब्लॉक और महावीर एंक्लेव में बंगाली कॉलोनी समेत अन्य इलाके हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

