Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सूचना और प्रचार निदेशालय (DIP) ने 10 दिनों के भीतर सरकारी खजाने में 164 करोड़ रुपए जमा कराने का नोटिस भेजा है। यह रिकवरी नोटिस सीएम केजरीवाल को बतौर AAP संयोजक मिला है। जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। गुरुवार (12 जनवरी) को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर निशाना साधा।
AAP ने लगाया BJP पर दिल्ली में अफसरों पर असंवैधानिक नियंत्रण का आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली में अफसरों पर असंवैधानिक नियंत्रण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अफसरों पर असंवैधानिक नियंत्रण का नाजायज इस्तेमाल देखिए। बीजेपी ने दिल्ली सरकार की सूचना विभाग सचिव ऐलिस वाज (IAS) से नोटिस दिलवाया है कि 2017 से दिल्ली से बाहर राज्यों में दिये गए विज्ञापनों का खर्चा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से वसूला जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर निशाना साधा
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली के अखबारों में बीजेपी के तमाम राज्यों के CMs के विज्ञापन छपते हैं, पूरी दिल्ली में इनके CMs के फोटो वाले सरकारी होर्डिंग लगे हैं। क्या इनका खर्चा बीजेपी मुख्यमंत्रियों से वसूला जाएगा? क्या इसीलिए दिल्ली के अफसरों पर असंवैधानिक कब्ज़ा करके रखना चाहती है बीजेपी?
AAP के राष्ट्रीय सचिव ने DIP को लिखा पत्र
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने डीआईपी के सचिव को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा, “आप पर 163 करोड़ रुपये की मांग मनमाना, विकृत और तथ्यों और कानून के प्रावधानों के विपरीत है। कृपया उन विज्ञापनों की प्रतियां प्रदान करें जिनकी लागत आप हमसे वसूल करना चाहते हैं।”
BJP नेता मनोज तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया जी, आप के नेता आज फिर अराजकता का परिचय दे रहे हैं। AAP पूरी तरह से बौखला गयी है। AAP के बैंक का खाता तुरंत प्रभाव से cease होना चाहिए।”
बीजेपी नेता ने कहा कि अपना और आम आदमी पार्टी का चेहरा चमकाने के लिए केजरीवाल ने जनता के पैसे बर्बाद कर डाले, इस पर DIP ने केजरीवाल को 163.61 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा है।