अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले आयोजित होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। राम मंदिर भूमिपूजन से जुड़े पुजारी व 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रामजन्मभूमि मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदीप दास राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। वह पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
वहीं, आचार्य सत्येंद्र दास का कोरोना टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है। प्रदीस दास ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। वहीं 14 पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है। भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल इन लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा जिससे साफ होगा कि यह लोग संक्रमित हैं या नहीं।
पिछले शनिवार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त की तैयारी की समीक्षा के लिए राम जन्मभूमि परिसर का दौरा किया था। उस दिन के कार्यक्रम के फोटो और वीडियो में नजर आ रहा है कि पुजारी प्रदीप दास एक अनुष्ठान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में खड़े थे। ट्रस्ट कहना है कि यह कार्यक्रम नियोजित रूप से आगे बढ़ेगा। कोरोना वायरस के लिहाज से सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। बता दें कि अयोध्या में कोरोना वायरस के 375 सक्रिय मामले हैं।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पांच अगस्त को किया जाना है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा मंदिर आंदोलन से जुडे़ पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी रितंभरा सहित तमाम नेताओं और साधु संतों को आमंत्रित किया गया है।