Covid-19 Lockdown in India: गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्विटर पर प्रवासी मजदूरों की मदद से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्रवासी मजदूर एक बस में बैठे हैं जिन्हें कांग्रेस नेता बता रहे हैं कि देश में कोरोना वारयस महामारी और लॉकडाउन की वजह से दिक्कत हुई है और लोग परेशान भी बहुत हुए हैं। वीडियो में कांग्रेस नेता मजबूर लोगों को ‘एहसान’ गिनाते हुए कहते हैं, ‘सरकार को जो करना चाहिए था, वो तो किया नहीं। सोनिया जी, राहुल जी और प्रिंयका की आदेश आया तो आपके किराए के साथ आपके गृह नगर लौटने की कांग्रेस ने पूरी कोशिश की है।’
Rajasthan Coronavirus LIVE Updates
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष वीडियो शेयर कर लिखते हैं, ‘आज (बुधवार) गुजरात कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट, फूड पैकेट की सुविधा कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और हमारे नेता राहुल गांधी की बताई राह पर मुश्किल समय में मदद करने का प्रयास किया है। अहमद पटेल और राजीव सातव के मार्गदर्शन में आगे भी ये जारी रहेगा। वीडियो में कांग्रेस मजदूरों से कहते हैं, ‘सरकार ना तो ट्रेन दे रही है और ना ही पैसा लेकर टिकट दे रही है। कल लोगों को बस में ले जाकर वापस ले आए। हमने अडवांस में पैसे दिए थे तब भी वापस भेज दिया गया।’
कांग्रेस लीडर केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘इसका मतलब है कि इन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है। मगर सोनिया जी ने पूरे देश के लोगों की चिंता की है। हमने बीस हजार लोगों को उनके गृह नगर भेजने का प्रयास किया है। अगर गुजरात लौटने में वापस कभी कोई मदद चाहिए आप सिटी कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस कमिटी से संपर्क कर सकते हैं।’
यहां देखें वीडियो-
आज @INCGujarat ने उत्तरप्रदेश के श्रमिको को अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट,फूड पैकेट की सुविधा कर @INCIndiaअध्यक्षा सोनियाजी और हमारे नेता @RahulGandhi के बताए राह पर ये मुश्किल समय में मदद करने का प्रयास किया है @ahmedpatel @SATAVRAJEEV जी के मार्गदर्शन में आगे भी ये जारी रहेगा। pic.twitter.com/t942KRKEHn
— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) May 13, 2020
अमित चावड़ा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कई यूजर्स ने उनसे मदद की गुहार लगाई है। मोहन मुरारी शर्मा @mmsharma09 लिखते हैं, ‘तीन मजदूर गाटलोरिया थाने के पास बैठे हुए हैं। यह शाम 7:00 बजे अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बैठने वाले थे। कृपया इनकी मदद करें इनका नाम अनिल शर्मा मोबाइल नंबर 91571 66599 है।’ ऐसे सहाबुद्दीन अंसारी @Sahabud70295741 लिखते हैं, ‘सर हमें भी अपने घर जाना है। सारा पैसे दे दिए हैं मगर अभी तक टिकट नहीं मिला है। प्लीज मदद करिए।’
इसी तरह एमएनजे @MavirsinhJadeja लिखते हैं, ‘कांग्रेसी तो स्वदेशी पर जोर दें ही नही सकते। उनके तो मालिक ही विदेशी है।’ अनिल साहू @Anil_adivasi लिखते हैं, ‘आखिर कितनी राजनीति हम गरीबों पर, आपकी घटिया राजनीति से बू आ रही है। यह वही कांग्रेस है जिसने नर्मदा डैम को रोक गरीबों को नर्मदा के पानी से दूर रखा। दूर रहो हम गरीबों से।’ शशिकांत शर्मा @sanatana_dharmi लिखते हैं, ‘जिसने भगवा मास्क लगा रखा है। वह कांग्रेस का हो ही नही सकता।’