राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 68 नए केस सामने आ चुके हैं। इनमें से उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनु में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4056 हो गई है। राज्य में कोरोना के चलते 2 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते अब मृतकों का आंकड़ा 115 हो गया है।
जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं, राज्य में सोमवार दोपहर दो बजे तक संक्रमण के 174 नये मामले आए, जिनमें अजमेर में 12, अलवर में 11, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, चित्तौड़गढ़ में 5, चुरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 28, जैसलमेर में 2, जालौर में 6, जोधपुर में 13. करौली में 2, कोटा में 9, नागौर में 9, पाली में 5, राजसमंद में 4, सिरोही में 7, टोंक में 2 और उदयपुर में 49 नए केस मिले।
देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान सरकार ने राज्य के भीतर ही आवागमन को सुगम बनाते हुए पास की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है। अब राज्य में दिन में अंतर जिला एवं किसी जिले के अंदर अनुमत गतिविधियों हेतु आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी।
किन 15 शहरों के लिए चालू हुई रेल सेवा? देखें रूट लिस्ट और जानें सफर से जुड़े नियम
कृषि उपजों की खरीद-बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में राजस्थान की कृषि मंडियों में जारी हड़ताल पांच दिन और 15 मई तक बढ़ गयी है। इस शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर मंडी व्यापारी छह मई से हड़ताल पर हैं। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण हमने हड़ताल फिलहाल 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में आगे का फैसला भी सरकार के रुख पर निर्भर करेगा।
रेलवे 12 मई से चलाएगा 15 यात्री ट्रेनें, किराया ‘राजधानी’ बराबर; IRCTC साइट पर होगी बुकिंग
Highlights
लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से राजस्थान लौट रहे श्रमिकों को भी उनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि इस बारे में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य में विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों से रोजगार हेतु मांग पत्र 'प्रपत्र-6' भरवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार प्रवासी श्रमिकों के नये जॉब-कार्ड भी जारी किये जायेंगे। पायलट ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 25 लाख से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण रोजगार के अभाव में विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने प्रवासियों व श्रमिकों को अपने गृह स्थान पहुंचाने के लिए पंजीकरण की जो पहल की थी उसके तहत करीब 19 लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया।
राजस्थान में कोरोना वायरस के चलते अबतक 115 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4056 हो गई है। वहीं, राज्य में सोमवार दोपहर दो बजे तक संक्रमण के 174 नये मामले आए, जिनमें अजमेर में 12, अलवर में 11, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, चित्तौड़गढ़ में 5, चुरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 28, जैसलमेर में 2, जालौर में 6, जोधपुर में 13. करौली में 2, कोटा में 9, नागौर में 9, पाली में 5, राजसमंद में 4, सिरोही में 7, टोंक में 2 और उदयपुर में 49 नए केस मिले।
राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य के इस जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। ज्यादातर मामले जिले के कांजी के हाटा इलाके के हैं।
राज्य में मंगलवार दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले आए जिनमें जयपुर में 22, उदयपुर में 32, कोटा में पांच व अजमेर, सीकर में दो- दो, चित्तौड़गढ़, चुरू, हनुमानगढ़ व पाली में एक-एक नया मामला शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में अबतक कोरोना के 4056 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के चलते राज्य में अबतक 115 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के चलते दो और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद 113 सेे आंकड़ा 115 जा पहुंचा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों का आवागमन शुरू होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण गांवों में नहीं फैले यह सुनिश्चित करना अगली बड़ी चुनौती है। गहलोत मंगलवार को जयपुर एवं अजमेर संभाग के विधायकों और सांसदों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे संकट को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राजस्थान के श्रमिक और प्रवासी अब लौटने लगे हैं और उन्हें निश्चित अवधि के पृथक-वास में रहना होगा।
अधिकारियों ने बताया कि जालौर जिले में 45 साल के एक व्यक्ति और बीकानेर जिले में 37 साल की एक महिला की मौत हो गई। दोनों संक्रमित पाए गए थे। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 115 हो गयी है।
राजस्थान के 33 जिलों में से 31 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर (1273) में मिले हैं। वहीं जोधपुर में 933 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 42 बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।
राजस्थान में जयपुर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। जिले में कोरोना के अब तक 1247 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से 714 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
भरतपुर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। वहीं राहत की बात ये रही कि सोमवार को जयपुर में 15, जोधपुर में 50 और राजसमंद में 1 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों की घरवापसी जारी है। अभी तक राजस्थान में 3.60 लाख प्रवासी मजदूर वापस आ चुके हैं। वहीं 1.50 लाख मजदूर राजस्थान से अन्य राज्यों को गए हैं।
राजस्थान में सोमवार को अजमेर में 12, अलवर में 11, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, चित्तौड़गढ़ में 5, चुरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 28, जैसलमेर में 2, जालौर में 6, जोधपुर में 13. करौली में 2, कोटा में 9, नागौर में 9, पाली में 5, राजसमंद में 4, सिरोही में 7, टोंक में 2 और उदयपुर में 49 नए केस मिले।
जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं, राज्य में सोमवार दोपहर दो बजे तक संक्रमण के 174 नये मामले आए।
राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर और पाली में दो-दो जबकि अजमेर में एक और संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 113 हो गयी है। केवल जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हो गया है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 113 हो गयी है। इस बीच, संक्रमण के 174 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,988 हो गयी है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि राजस्थान में अन्य राज्यों से अनाधिकृत लोगों की आवाजाही तुरंत प्रभाव से रोकी जाए। प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करके रेगुलेट किया जाएगा।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखकर सरकार सख्त से सख्त कदम उठा रही है। यही कारण है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना टेस्ट को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि देश में कुछ ही ऐसे राज्य हैं, जहां इतने व्यापक स्तर पर सैंपल लिए गए हैं।
राजस्थान पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करके अकारण घूमते पाये गये लोगों के दो लाख 84 हजार वाहनों का एमवी (मोटर व्हीकल) एक्ट के तहत चालान करके 1 लाख 28 हजार वाहनों को जब्त करके 5 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि प्रदेश में करीब 14 हजार 400 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 2700 मुकदमे दर्ज करके 5 हजार 600 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं पर हमले के मामले में 409 लोगो को संगीन धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। कई मामलों में चालान पेश किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 199 मुकदमे दर्ज करके 280 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। सोनी ने बताया कि कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 121 मुकदमे दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
अजमेर में सोमवार को कोरोना संदिग्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में रस्सी के फंदे पर लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली।
राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के दौरान ज्यों-ज्यों रियायतें बढ़ाई जा रही है, उसी के साथ पॉजिटिव केस बढ़ने का क्रम भी शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर में फल सब्जी विक्रेताओं में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। मुहाना फल सब्जी मंडी में फल विक्रेता के पॉजिटिव मिलने के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोगों को ट्रेस कर उनकी जांच की जा रही है और उन्हें क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है।
पॉजिटिव मिले केसों में जयपुर में 1219 और जोधपुर में 873 कोरोना,कोटा में 250, अजमेर में 230, टोंक में 140, नागौर में 122, भरतपुर में 116 पॉजिटिव आए हैं। चित्तौड़गढ़ में 136, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 43, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35,पाली में 62, दौसा में 22, उदयपुर में 133 और धौलपुर में 21 ,चूरू में 17, अलवर में 20, हनुमानगढ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 15 पॉजिटिव मिले हैं. करौली में 5, जालोर में 7, बाड़मेर में 4 और सिरोही में 3 और बारां में 1 पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित सबसे अधिक प्रभावित जिलों में तेजी से बदलाव हो रहा है। प्रदेश में अब एक्टिव केस के हिसाब से 100 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में जयपुर, जोधपुर, अजमेर और चित्तौरगढ़ हैं। जयपुर और जोधपुर में तेजी से एक्टिव केसज की संख्या कम होती जा रही है। अब नए सर्वाधिक प्रभावित जिलों में चित्तौडगढ,अजमेर, उदयपुर और पाली शामिल है ।
राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इन मरीजों में अधिकांश मरीज परोटा क्षेत्र के है । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1230 हो गई है जबकि 59 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।
उदयपुर जिले में आज सुबह कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जिले में एक बार फिर सबसे अधिक 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ये मरीज कांजी का हाटा, कानोड़ की हवेली,छोटा कुम्हारवाड़ा, नाइयों की तलाई , मोती चोहट्टा , हेलावाडी सहित अन्य जगहों से सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 173 हो गया है ।
राजस्थान सरकार ने राज्य के भीतर ही आवागमन को सुगम बनाते हुए पास की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है। अब राज्य में दिन में अंतर जिला एवं किसी जिले के अंदर अनुमत गतिविधियों हेतु आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को पास जारी करने की व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश दिए हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 108 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 57 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 108 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अस्पतालों में अब भी 1537 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 3898 कोविड-19 केस मिल चुके हैं। जिनमें से 1993 लोगों को कोरोना के सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। सोमवार को अबतक 84 नए मामले सामने आए हैं।
सोमवार को उदयपुर में 46, जयपुर में 11, अजमेर में छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, पाली में पांच, राजसमंद और जालौर में चार-चार तथा कोटा में तीन नये मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 108 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 57 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।
कृषि उपजों की खरीद-बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में राजस्थान की कृषि मंडियों में जारी हड़ताल पांच दिन और 15 मई तक बढ़ गयी है। इस शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर मंडी व्यापारी छह मई से हड़ताल पर हैं।
राजस्थान सरकार ने राज्य के भीतर ही आवागमन को सुगम बनाते हुए पास की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है। अब राज्य में दिन में अंतर जिला एवं किसी जिले के अंदर अनुमत गतिविधियों हेतु आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को पास जारी करने की व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नये दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में अंतर जिला एंव जिले के अंदर जिन गतिविधियों की अनमुति है उनके संबंध में आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन यह छूट सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही होगी और कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में यह छूट नहीं मिलेगी।
कृषि उपजों की खरीद-बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में राजस्थान की कृषि मंडियों में जारी हड़ताल पांच दिन और 15 मई तक बढ़ गयी है। इस शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर मंडी व्यापारी छह मई से हड़ताल पर हैं। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण हमने हड़ताल फिलहाल 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में आगे का फैसला भी सरकार के रुख पर निर्भर करेगा।
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 1230 मामले हैं। वहीं जोधपुर में यह आंकड़ा 873 पहुंच चुका है। उदयपुर में अब तक 173 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। टोंक में 142 और अजमेर में 226 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज सामने आए कुल 84 मामलों में से उदयपुर में 40, जयपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 5, जालौर में 4, राजसमंद में 4, पाली में 5, कोटा में 3, नागौर, डुंगरपुर में एक-एक, टोंक में 2 केस मिले हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है। गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन ंिसह के एम्स, दिल्ली में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं।’’ राजस्थान से राज्यसभा सदस्य ंिसह को बैचेनी की शिकायत होने पर रविवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के विधायकों एवं सांसदों से चर्चा कर लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद की रणनीति पर सुझाव आमंत्रित किए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग के माध्यम से इस चर्चा में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री से प्रवासियों को अंतरराज्यीय और अंतरजिला पास जल्द जारी किये जाने का सुझाव दिया।
राज्य में अब तक कुल 3,741 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2,176 लोग संक्रमणमुक्त हो गए है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 57 हो गई है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राजस्थान में टाटा ट्रस्ट की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान राज्य के सात लाख लोगों तक पहुंच गया है।
ट्रस्ट की ओर से जागरूकता अभियान के तहत संक्रमण को रोकने के लिये वीडियो और आॅडियो संदेश जारी किये गये।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और जाट नेता एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंंसिंग के जरिये बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का यह कहते हुये बहिष्कार किया कि यह केवल औपचारिकता मात्र है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के सभी संभागों के विधायकों और सांसदों के साथ रविवार को कोविड—19 की स्थिति पर चर्चा करने, और सुझाव लेने के लिये वीडियो कांफ्रेंसिग कर रहे है। इस बैठक में निर्दलीय विधायक भी भाग ले रहे हैं।