हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 736 हो गई है। गुरुग्राम में आज भी कोरोना के 3 नए केस मिले हैं। एक मरीज कृष्णा कालोनी, दूसरा सेक्टर 105 और तीसरा बसई गांव में मिला है। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। हरियाणा में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 4, पानीपत में 3, अंबाला में 2, करनाल और रोहतक में 1-1 मरीज की मौत हुई है। गुरुग्राम और सोनीपत में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।

हरियाणा के विभिन्न जिलों की बात करें तो गुड़गांव में 153, सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 102, झज्जर में 83, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा और फतेहाबाद में 7-7, भिवानी और रोहतक में 6, महेंद्रगढ़ में 5, हिसार और चरखी दादरी में 4-4, कैथल और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र में 2 पॉजिटिव मिले।

लॉकडाउन के बीच 12 मई से चलेंगी ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग

पानीपत में प्रशासन ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी है। जिसके तहत सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के मुताबिक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सड़के के दाईं ओर की दुकानें खुलेंगी। वहीं सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सड़क के बाईं ओर की दुकानें खुलेंगी।

देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंबाला जिला प्रशासन ने मंगलवार से जिले में शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। सोमवार को जिला प्रशासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासन के मुताबिक शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के साथ खुल सकेंगे। हालांकि अभी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में फन-फूड प्वाइंट, स्वीमिंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटी नहीं होंगी। जिले में सरकारी हुडा मार्केट भी खुल जाएगी।

किन 15 शहरों के लिए चालू हुई रेल सेवा? देखें रूट लिस्ट और जानें सफर से जुड़े नियम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3604 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 70756 हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुल केस में से 46008 एक्टिव केस हैं और 22454 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

Live Blog

22:51 (IST)12 May 2020
सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन को अपराध बनाने के लिए कानून लाया जाना चाहिए- विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन को अपराध बनाने के लिए कानून लाया जाना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करना है।विज ने कहा कि कानून की जरूरत इसलिए है, क्योंकि यह देखा गया है कि लोग परामर्शों का पालन नहीं करते हैं।

21:48 (IST)12 May 2020
चार और पांच जुलाई को हो सकती हैं परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चार और पांच जुलाई को हो सकती है। बता दें कि कोरोना वायरस के संकट के बीच  19 मार्च के बाद से  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रोक दी गई थी। 10वीं की विज्ञान और संस्कृत विषय की परीक्षा लंबित है। वहीं, 12वीं की भी चार परीक्षाएं लंबित है।

19:56 (IST)12 May 2020
हरियाणा में एक दिन में सामने आए 50 मामले

हरियाणा में एक दिन में पचास मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 736 हो गई है। गुड़गांव में 16, फरीदाबाद में 15 और सोनीपत में 13, अम्बाला, पंचकूला, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में 1-1 केस सामने आया।

18:57 (IST)12 May 2020
राज्य के मंत्री अनिल विज बोले,अभी नहीं खुलेगा बॉर्डर

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य से सटी सीमाएं अभी भी सील रहेंगी। विज ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में छूट मिलनी चाहिए।

18:13 (IST)12 May 2020
80 बदमाश अबतक गिरफ्तार

लॉकडाउन के बीच अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को जारी रखते हुए, रोहतक जिले में हरियाणा पुलिस ने 23 मार्च से  3 मई के बीच, हत्या, डकैती, चोरी, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल 80 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

16:56 (IST)12 May 2020
मारुति के मानेसर प्लांट में काम शुरू

हरियाणा के मानेसर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच चालीस दिन बाद कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया मानेसर प्लांट में परिचालन फिर से शुरू किया है।

15:54 (IST)12 May 2020
फरीदाबाद से प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य के लिए रवाना

हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातारा बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को फरीदाबाद से उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है। इन लोगों को अनखीर स्थित सत्संग भवन से मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया है।

15:02 (IST)12 May 2020
हरियाणा में लाखों कर्मचारी वापस लौटे

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी को बताया कि हरियाणा की करीब 35,000 फैक्टरियों में काम करने वाले 24 लाख में से 14 लाख कर्मी वापस काम पर लौट आए हैं। युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए खट्टर ने एक बार फिर केंद्र सरकार से स्कूल, कॉलेज और पेशेवर पाठ्यक्रम चलाने वाले शिक्षण संस्थानों को खोलने का अनुरोध किया, जिनमें 50 फीसदी की सीमा हो और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाए।

13:40 (IST)12 May 2020
हरियाणा में कोरोना से 11 की मौत

हरियाणा में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 4, पानीपत में 3, अंबाला में 2, करनाल और रोहतक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

12:26 (IST)12 May 2020
हरियाणा के विभिन्न जिलों में इतनी है कोरोना मरीजों की संख्या

गुड़गांव में 145, सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 102, झज्जर में 83, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा और फतेहाबाद में 7-7, भिवानी और रोहतक में 6, महेंद्रगढ़ में 5, हिसार और चरखी दादरी में 4-4, कैथल और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र में 2 पॉजिटिव मिले।

12:19 (IST)12 May 2020
कार की चपेट में आने से पैदल बिहार जा रहे प्रवासी श्रमिक की अंबाला में मौत

अंबाला छावनी क्षेत्र के निकट मंगलवार को अंबाला-जगाधरी राजमार्ग पर एक कार की चपेट में आने से पैदल ही बिहार जा रहे एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रवासी श्रमिकों के एक समूह ने पुलिस को बताया कि वे सभी पंजाब के लुधियाना शहर से पैदल ही बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि कार का चालक घटना के बाद कार समेत फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें वाहन के बारे में जानकारी मिली है और चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

11:20 (IST)12 May 2020
करनाल में कोरोना का नया मरीज मिला, कुल 15 केस हुए

हरियाणा के करनाल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इसके साथ ही करनाल में कोरोना के कुल 15 केस हो गए हैं और इनमें से 9 एक्टिव केस हैं।

10:02 (IST)12 May 2020
अंबाला में खुलेंगे शॉपिंग कॉम्पलेक्स, फूड प्वाइंट के लिए अभी इंतजार

अंबाला जिला प्रशासन ने मंगलवार से जिले में शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। सोमवार को जिला प्रशासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासन के मुताबिक शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के साथ खुल सकेंगे। हालांकि अभी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में फन-फूड प्वाइंट, स्वीमिंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटी नहीं होंगी। जिले में सरकारी हुडा मार्केट भी खुल जाएगी।

08:32 (IST)12 May 2020
आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने पर निर्णय लेने का अधिकार राज्यों को मिले : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को आग्रह किया कि केंद्र सरकार, निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में उद्योग और आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू करने के संबंध में फैसला लेने का अधिकार राज्यों को दे। खट्टर ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान यह अनुरोध किया। खट्टर ने मोदी को बताया कि हरियाणा की करीब 35,000 फैक्टरियों में काम करने वाले 24 लाख में से 14 लाख कर्मी वापस काम पर लौट आए हैं। युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए खट्टर ने एक बार फिर केंद्र सरकार से स्कूल, कॉलेज और पेशेवर पाठ्यक्रम चलाने वाले शिक्षण संस्थानों को खोलने का अनुरोध किया, जिनमें 50 फीसदी की सीमा हो और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाए।

07:55 (IST)12 May 2020
एसआईटी करेगी सरकारी गोदामों से शराब गायब होने की जांच

हरियाणा सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी.एस. गुप्ता को एक विशेष जांच दल का प्रमुख बनाते हुए सोनीपत जिले में स्थित दो सरकारी गोदामों से शराब गायब होने के मामले की जांच सौंपी है। गौरतलब है कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पिछले ही सप्ताह कहा था कि सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब है और यह अधिकारियों की मिली-भगत के बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आसपास स्थित दो गोदामों से शराब गायब होने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

06:26 (IST)12 May 2020
5.03 लाख परिवारों को 154 करोड़ रुपए की रकम मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में दी गई

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में बताया कि 5.03 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत तीन से पांच हजार रुपये की सहायता देने के लिए 154 करोड़ रुपये की रकम को लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित किया गया है।

06:08 (IST)12 May 2020
हरियाणा में 14 लाख कर्मचारी वापस काम पर लौटे : मुख्यमंत्री

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी को बताया कि हरियाणा की करीब 35,000 फैक्टरियों में काम करने वाले 24 लाख में से 14 लाख कर्मी वापस काम पर लौट आए हैं। युवाओं के भविष्य को लेकर ंिचता व्यक्त करते हुए खट्टर ने एक बार फिर केंद्र सरकार से स्कूल, कॉलेज और पेशेवर पाठ्यक्रम चलाने वाले शिक्षण संस्थानों को खोलने का अनुरोध किया, जिनमें 50 फीसदी की सीमा हो और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाए।

05:30 (IST)12 May 2020
आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने पर निर्णय लेने का अधिकार राज्यों को मिले : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को आग्रह किया कि केंद्र सरकार, निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर ग्रीन, आॅरेंज और रेड जोन में उद्योग और आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू करने के संबंध में फैसला लेने का अधिकार राज्यों को दे।

22:13 (IST)11 May 2020
23468 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना के झज्जर से नौ, सोनीपत से पांच, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी से एक-एक मामला आया। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ अब 37531 तक पहुंच गया है जिनमें से 23468 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 14063 निगरानी में हैं। अब तक 58352 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 52346 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 719 पॉजिटिव पाये गये हैं। 5287 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 719 पॉजिटिव मरीजों में से 300 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

22:00 (IST)11 May 2020
भिवानी जिले से 36 बस रवाना हुई

लॉकडाउन के कारण यहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक बस सेवा के तहत भिवानी जिले से 36 बस रवाना हुई। भिवानी में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इनमें 29 बस भिवानी से रवाना हुई और सात बसें तोशाम से रवाना हुई। उन्होंने बताया कि भिवानी से 1130 और तोशाम से 272 मजदूर अपने घर गए हैं। इन सभी मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए पंजीकरण कराया था।

21:35 (IST)11 May 2020
सरकारी कर्मचारियों को मिली बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट

हरियाणा के सरकारी कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है। इस आशय का एक पत्र जारी करते हुए अगले आदेशों तक सरकारी कर्मियों को बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने से छूट को बढ़ा दिया गया है।इस आशय के आदेश प्रमुख सचिव मानीटरिंग व कोर्डिनेशन सैल की ओऱ से जारी किया गया है। जिसमें इस आशय की जानकारी दी गई है। यहां पर बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मियों को बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट दी गई थी। पहले जहां आठ मार्च को इस तरह के आदेश जारी किए गए थे, वहीं अब एक बार फिर से आदेश जारी करते हुए 11 मई को इन्हें जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा सरकार की ओऱ से सभी उपायुक्तों और प्रशासनिक अफसरों को भेज दिए गए हैं।

21:00 (IST)11 May 2020
शराब के खेल की जांच के लिए एसआईटी का गठन

बीते दिनों खबर सामने आई थी कि फतेहाबाद के बाद अब सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब की बोतलें गायब हो गई हैं। इसकी जांच के लिए एसआइटी गठन को मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज के द्वारा गठित कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारीटी सी गुप्ता करेंगे। वहीं पुलिस की तरफ से एडीजीपी सुभाष यादव, आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंह को एसआईटी सदस्य के रूप में फाइनल किया गया है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज ने कमेटी के नाम सीएम मनोहर लाल को सिफारिश के लिए भेजे थे। मुख्‍यमंत्री ने एसआइटी केे प्रधान के लिए सीनियर आइएएस अफसर अशोक खेमका का नाम खारिज कर‍ दिया है। सरकार ने तीन सदस्‍यीय कमेटी गठित की है।

20:30 (IST)11 May 2020
हरियाणा में बंद के दौरान शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी: हुड्डा

कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी और यही कारण है कि जब छह मई को शराब की बिक्री को मंजूरी दी गई तो दुकानों पर कोई भीड़ नहीं हुई। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में शराब की दुकानें खुलीं तो वहां लंबी कतारें लग गईं और कुछ जगहों पर तो दुकानों को बंद तक करना पड़ा। उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन हरियाणा में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया क्योंकि यहां शराब की तस्करी चल रही थी और लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी।’’ उन्होंने कहा कि यह "गंभीर मामला" है और सरकार को इसकी गहन जांच करानी चाहिए। हुड्डा ने संवाददाताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे सोनीपत के एक गोदाम से भारी मात्रा में शराब गायब होने और मामले की जांच एसआईटी से कराने के राज्य सरकार के आदेश के संबंध में प्रश्न किया गया था।

20:01 (IST)11 May 2020
चंडीगढ़ में चार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच पीजीआई से राहत की खबर आई है। यहां सोमवार को चार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। इसी के साथ शहर में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। गत दो सप्ताह से कोई ऐसा दिन नहीं गया जिस दिन कोई केस न आया हो।

19:41 (IST)11 May 2020
कैदियों-बंदियों की पैरोल 6 सप्ताह और बढ़ाई

राज्य सरकार ने कैदियों और बंदियों की पैरोल उनके पहले आत्मसमर्पण की तिथि से 6 सप्ताह और बढ़ा दी है। यह निर्णय उन सभी कैदियों और बंदियों पर लागू होगा, जिनकी पैरोल 20 अप्रैल को हुई बैठक में 3 सप्ताह के लिए बढ़ाई गई थी। जेल मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि अंतरिम जमानत पर पहले छोड़े गए विचाराधीन बंदियों की जमानत की अवधि भी उनके आत्मसमर्पण की तिथि से 6 सप्ताह के लिए और बढ़ाई जाएगी।

19:15 (IST)11 May 2020
दिल्ली बॉर्डर सील होने से व्यापार पर असर पड़ रहा

दिल्ली बॉर्डर सील हो जाने और दिल्ली में कोरोने का मामलों की वजह से वहां बंद पड़े उद्योगों का असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। यहां भी कच्चा माल नहीं मिल रहा है। इस वजह से फरीदाबाद, गुड़गांव, बहादुरगढ़, झज्जर ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

18:47 (IST)11 May 2020
केंद्र सरकार की ओर से एक नई गाइडलाइन को लेकर हरियाणा असमंजस में

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 719 पहुंच गया है। केंद्र सरकार की ओर से एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कोरोना मरीज को यदि दो दिन बुखार नहीं आता है तो डिस्चार्ज करने के आदेश पर हरियाणा अभी असमंजस में है। क्योंकि कोरोना का संक्रमण यदि खत्म नहीं हुआ तो वही व्यक्ति परिजनों को भी संक्रमित कर सकता है। ऐसे में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इसे लेकर केंद्र के अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद ही यह आदेश लागू होगा।

18:20 (IST)11 May 2020
अबतक 300 मरीज ठीक हो गए हैं

प्रदेश में अब कुल 300 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 57, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 55, पलवल 33, पंचकूला में 18, अम्बाला में 11, झज्जर में 10, सोनीपत में 14, पानीपत में 8, करनाल में 5, सिरसा और यमुनानगर में 4-4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है। 

17:24 (IST)11 May 2020
गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया

हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 142, सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 96, झज्जर में 83, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा और फतेहाबाद में 7-7, भिवानी और रोहतक में 6, महेंद्रगढ़ में 5, हिसार में 4, कैथल, चरखी दादरी और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र में 2 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।

16:45 (IST)11 May 2020
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 142 लोग पॉज़िटिव पाये गए हैं

हरियाणा में सबसे ज्यादा मरीज उन जिलों में हैं जो देश की राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं। इन जिलों में पूरे प्रदेश के 67 प्रतिशत से ज्यादा मरीज मौजूद हैं। गुरुग्राम इस समय टॉप पर चल रहा है। यहां कुल मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है। इसके बाद सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 95, झज्जर में 83, नूंह में 60 मरीज मिले हैं। एक नूंह जिले को छोड़ दें तो बाकि के अन्य जिलों में दिल्ले के प्रभाव की वजह से मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।

16:21 (IST)11 May 2020
10 दिनों के अंदर 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले आ चुके हैं

कोरोना का प्रकोप हरियाणा में बहुत तेजी से फैल रहा है। मई महीने में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। महीने की शुरूआत के 10 दिनों के अंदर ही 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 1 मई को हरियाणा में 357 कुल कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि 10 मई को हरियाणा में 719 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। महज 10 दिनों के अंदर 362 मरीज बढ़े हैं।

15:55 (IST)11 May 2020
राज्य में मरीजों की संख्या 719 पहुंच गई है

हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 719 पहुंच गया है। सोमवार को 14 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 719 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को झज्जर में 9, सोनीपत में 5 और महेंद्रगढ़ में 1 केस सामने आया है।

15:20 (IST)11 May 2020
गुरुग्राम और सोनीपत में सबसे ज्यादा केस

हरियाणा में अब तक गुरुग्राम में 142, सोनीपत में 100, फरीदाबाद में 96, झज्जर में 74, नूंह में 59, अंबाला में 41, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 7, फतेहाबाद में 7, भिवानी और रोहतक में 6, महेंद्रगढ़ में 5, हिसार में 4, कैथल और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। 

14:34 (IST)11 May 2020
कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने पर हरियाणा सरकार दुविधा में

कोरोना संक्रमित को बुखार नहीं होने पर अस्पताल से मरीज को डिस्चार्ज करने के केन्द्र सरकार के निर्देशों की हरियाणा सरकार समीक्षा करेगी। दरअसल हरियाणा सरकार इसे लेकर दुविधा में है। इस संबंध में चर्चा के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की बैठक बुलायी है।

12:49 (IST)11 May 2020
हरियाणा में 9 दिन में दोगुने हो रहे केस

हरियाणा में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 700 के पार चली गई है। राज्य में कोरोना के केस 9 दिन में दोगुने हो रहे हैं। वहीं मृत्यु दर 1.42 फीसदी है और रिकवरी रेट 42.67 फीसदी है।

11:13 (IST)11 May 2020
गुरुग्राम में कोरोना के कुल केस बढ़कर 142 हुए

गुड़गांव में कोरोना के कुल केसों की संख्या 142 पहुंच गई। एक दिन में 16 नए केस रिपोर्ट हुए, जबकि 488 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी बीच, गुरुग्राम से लगे ग्रीन जोन रेवाड़ी में भी कोरोना का मामला सामने आया है।। यहां तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब हरियाणा का कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं है। गुड़गांव के बाद सोनीपत में भी संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है।

10:11 (IST)11 May 2020
फरीदाबाद में कोरोना से एक और मौत, कुल आकंड़ा 11 हुआ

हरियाणा के फरीदाबाद में आज फिर कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना से जान गंवाने वाली महिला की उम्र 73 वर्ष थी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11 हो गया है। 

08:44 (IST)11 May 2020
रविवार झज्जर में 9 और सोनीपत में 5 नए केस मिले

रविवार को झज्जर में 9, सोनीपत में 5, भिवानी में 3, पंचकूला में 2 और फरीदाबाद, नूंह, कैथल, पलवल और चरखी दादरी में एक-एक मरीज मिला है। राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 720 हो गई है। 

07:58 (IST)11 May 2020
हरियाणा के गोदाम से शराब गायब होने पर बोले अनिल विज - गहराई से जांच की जरूरत

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि सोनीपत के गोदाम से बड़ी संख्या में शराब का गायब होना आम चोरी नहीं है और इसमें शामिल लोगों को बेनकाब करने के लिए मामले की गहराई से जांच करने की जरूरत है। विज ने कहा, ‘‘यह साधारण चोरी का मामला नहीं है। कब से यह सब हो रहा था ,यह काम किसकी शह पर हो रहा था, कहां से शराब आ रही थी, आबकारी कर की कितनी चोरी हुई क्योंकि दूसरे राज्यों में यहां की शराब मिली है, कौन से अधिकारी शामिल थे, इन सभी का पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जरूरत है।’’ मंत्री ने कहा कि इसी लिए मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी को विशेष जांच दल (एसआईटी)का नेतृत्व करने की अनुशंसा की है।

06:29 (IST)11 May 2020
हरियाणा में अंबाला जेल परिसर में आकाशीय बिजली गिरी

हरियाणा के अंबाला में तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच रविवार को केन्द्रीय कारागार के परिसर में आकाशीय बिजली गिरी। हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसानी खबर नहीं मिली है। अंबाला समेत हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में रविवार सुबह भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि जेल परिसर में स्थित गोदाम और रसोई पर बिजली गिरी। उन्होंने कहा कि गोदाम में रखीं अनाज की कुछ बोरियों को नुकसान हुआ है, लेकिन किसी की जान या फिर भवन को कोई क्षति नहीं हुई।