राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बुधवार को तेज प्रताप ने ट्वीट के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए। तेज प्रताप ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पापा आपकी जरूरत हमें हैं और पूरे बिहार को है Miss u Papa” वीडियो में वे कह रहे हैं कि लॉकडाउन है, सब बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस मुश्किल वक्त में घर में हैं। ऐसे में मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है।
तेज प्रताप ने लालू को याद करते हुए कहा “जीतने भी बच्चे हैं वे अपने पिता और माता के साथ हैं और इसी स्थिति में हमको पिता की बहुत याद आ रही है। पता नहीं वहां पापा को खाना मिल रहा होगा या नहीं। कैसे रहते होंगे। क्या करते होंगे, इस लॉकडाउन में, मैं अपने पिता के पास जा भी नहीं सकता है। मुझे मेरे पिता की बहुत याद आ रही है। मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूँ। ” इतना कहने के बाद तेज प्रताप रोने लगे।
पापा आपकी जरूरत हमें हैं और पूरे बिहार को है Miss u Papa pic.twitter.com/sdiOFFsxX9
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 15, 2020
तेज प्रताप ने आगे कहा कि मैं बस भगवान से यही प्रार्थना करना चाहता हूं कि हमारे पिता जल्दी से जल्दी घर आ जाएं। उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने लालू की तस्वीर पोस्ट कर लिखा “चुप बिल्कुल चुप हम अंदर मजे मे हैं कौन्हू चिंता फ़िकर करने का नही!” एक अन्य यूजर ने लिखा “तेजू भाई फिर गलत बोल दियें। पिता की जरूरत पुत्र को होती है। बिहारियों को आपके पिता की जरूरत नहीं है। वैसे भी जो पाप कियें हैं उसको तो भोगना ही पड़ेगा।”
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट…
एक ने लिखा “आपका दर्द समझ सकते हैं भैया..लेकिन आपके पिता ने बहुत लोगों को रुलाया है..बहुत लोगों को लूटा है..इसलिए उनके लिए जेल से अच्छी जगह नहीं हो सकती..यदि आप और आपके भाई तेजस्वी अपना बुढ़ापा अपने घर में काटना चाहते हैं तो Plz अपने बाप के नक्शे कदम पर मत चलना।” बता दें चारा घोटाला मामले में लालू 14 साल कैद की सजा काट रहे हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?