कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सभी दुकानें बंद हैं सिर्फ रोजाना की जरूरत की चीज बेचने से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। शराब की दुकानें भी बंद है। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक मेडिकल स्टोर पर शराब बेचने का मामला सामने आया है। नागपुर में एक शख्स मिनरल वाटर के कार्टून में बियर बेंच रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने शराब की कई बोतलें बरामद की हैं।

नारपुर पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को 36 वर्षीय निशांत उर्फ बंटी प्रमोद गुप्ता को गणेशपेट इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर बियर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बाते कि आरोपी स्टोर में मिनरल वॉटर के बक्सों में बीयर की बोतलें रख कर डबल रेट में बेंच रहा था।

Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट…

पुलिस ने बताया कि जब छापा मारा गया तो लगभग 8 बॉक्स मिले हैं जिनमें 90 के लगभग बोतलें जब्त की गईं हैं। दोसर भवन चौक निवासी गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक अन्य आरोपी छापे के दौरान भाग निकला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बता दें शराब नहीं मिलने की वजह से इसका नियमित सेवन करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ जगहों पर चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। बता दें भारत में कोरोनावायरस से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की जान गई है। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से कुल 377 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पिछले एक दिन में 1076 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी संक्रमितों की संख्या अब 11,439 पहुंच गई है। एक राहत देने वाली बात यह है कि अब तक 1306 पीड़ित ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?