Written by Santanu Chowdhury
Amit Shah in Birbhum: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य में कम से कम 35 सीटें जीतने में भाजपा की मदद करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि अगर ऐसा हुआ तो 2025 तक राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। बीरभूम जिले के सूरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के सीनियर नेता ने भ्रष्टाचार के आरोपों, “तुष्टिकरण की राजनीति” और राजनीतिक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार की जमकर आलोचना की।
पश्चिम बंगाल में हिंसा, घोटाला, गाय की तस्करी और घुसपैठ का जिक्र
अमित शाह ने लोगों से कहा, “दीदी (ममता बनर्जी) और उनका भतीजा (अभिषेक बनर्जी) के अपराध को रोकने के लिए भाजपा ही एकमात्र रास्ता है। पश्चिम बंगाल में हिंसा, गाय की तस्करी और घुसपैठ को खत्म करने के लिए बीजेपी ही एकमात्र उपाय है। मैं आपसे अपील करता हूं कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमें पश्चिम बंगाल में कम से कम 35 सीटें दें। अगर आप हमें 35 सीटें देते हैं, तो 2025 तक तृणमूल सरकार गिर जाएगी।”
‘भतीजा को बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बनाना दीदी का एकमात्र मकसद’
घोटालों और गाय तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी का “हिटलर राज” जल्द ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, “दीदी राज्य के गरीब लोगों के लिए काम नहीं करती हैं। उसका एकमात्र मकसद अपने भतीजा को बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बनाना है। यहां उनकी समाज कल्याण योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाता है। वहीं, इनके नेताओं के घर से करोड़ों रुपये मिल रहे हैं।”
अनुब्रत मंडल का जिक्र कर शाह ने साधा ममता बनर्जी सरकार पर निशाना
अमित शाह ने बीरभूम रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ईडी को करोड़ों रुपये जब्त करने के लिए दो ट्रक लाने पड़े। आप ही बताइए अगर इनके घर से करोड़ों रुपए मिले तो क्या इन्हें जेल में नहीं डाल देना चाहिए? कुछ तो शर्म करो तृणमूल कांग्रेस। यह गरीब लोगों का पैसा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं होगी।” उन्होंने अनुब्रत मंडल का जिक्र करते हुए कहा कि बनर्जी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया है। गाय तस्करी में शामिल तृणमूल कांग्रेस नेता को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था।
PM Modi-Amit Shah की टेंशन बढ़ा रही हैं 4 राज्यों की 158 लोकसभा सीटें, कैसे होगी भरपाई | Video
भाजपा आई तो कोई रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला नहीं कर पाएगा
अमित शाह ने मार्च 2022 में बीरभूम जिले में हुई बोगतुई हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस नहीं निकाले जाने चाहिए? तृणमूल कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कुछ लोगों में ऐसे जुलूसों पर हमला करने का साहस आ गया है। एक बार भाजपा के सत्ता में आने के बाद कोई भी रामनवमी के जुलूस पर हमला नहीं कर पाएगा।”