बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सत्तारूढ़ महागठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी के रथ को वैसे ही रोकेगा जैसे उनके पिता लालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रोक दिया था। आरजेडी नेता ने कहा कि विपक्षी दल केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए साथ आ रहे हैं।

लालू यादव ने लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोक दिया था

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम कुछ लोगों से ऐसी अपमानजनक बातें सुनते हैं जिनमें सुझाव दिया जाता है कि मुसलमानों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए। पर निश्चिंत रहें जब तक लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जैसे नेता हैं, कोई भी ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लालू ने लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोक दिया था। अब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन मोदी का रथ रोकेगा।’’

BJP ने हिंदू बनाम मुस्लिम को बढ़ावा दिया- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जब भी बीजेपी की कमियों को बताया गया तो उसने हिंदू बनाम मुस्लिम को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘देश सभी समुदायों का है और किसी भी सामाजिक समूह को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। चाहे हिंदू हों, मुसलमान हों या कोई अन्य धार्मिक समुदाय, सभी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी।’’

भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से डरी हुई है

डिप्टी सीएम ने यह भी दावा किया कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से डरी हुई है क्योंकि उसे वहां एकजुट विपक्ष का सामना करना पड़ सकता है। कुछ भाजपा नेताओं के 23 जून को पटना में आयोजित होने वाले विपक्षी दलों के सम्मेलन को कमतर पेश करने की कोशिश के सवाल पर आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘भाजपा यह तय नहीं करेगी कि विपक्षी सम्मेलन का क्या असर होगा। दरअसल वह लोकसभा चुनाव का सामना करने से डरी हुई है। वह हाल में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हार गयी है। उसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में एक के बाद एक हार दिखाई दे रही है।’’

पटना में विपक्षी दलों का सम्मेलन

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने पिछले साल भाजपा से नाता तोड़ लिया था। तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह लल्लन ने बुधवार को घोषणा की थी कि विपक्षी दलों का सम्मेलन 23 जून को होगा जिसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी जैसे बड़े नेता भाग लेने को राजी हो गये हैं। तेजस्वी यादव ने बताया कि 23 जून की बैठक में करीब 15 राजनीतिक दल शामिल होंगे।