लंबे समय के बाद लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच रहे हैं। पिछले 6 महीने से वह बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली में ही थे। इससे पहले वह चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे थे। 41 महीने के बाद वह पटना के सर्कुलर रोड वाले मकान में परिवार के साथ रहेंगे। लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। हालांकि उनसे कहा गया है कि लालू आवास के सामने भीड़ न लगाएं।
चुनाव प्रचार में भी उतर सकते हैं लालू
अप्रैल में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली थी। इसके बाद से वह दिल्ली में ही थी। हालांकि दिल्ली में रहते हुए भी वह आंशिक रूप से राजनीति में सक्रिय रहे। अब कहा जा र हा है कि वह बेटे तेजस्वी के साथ कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर चुनाव प्रचार में भी उतर सकते हैं। हालांकि वह भीड़ से बचेंगे।
लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। ऐसे में मिलने-जुलने वालों से भी दूरी बनाई जा सकती है। हालांकि आरजेडी के नेता लालू से मिलने के लिए उत्साहित हैं। इससे पहले लालू यादव बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में परोल लेकर रांची जेल से पटना आए थे। हालांकि उस दौरान भी प्रतिबंधों के चलते वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से नहीं मिले थे।
देखरेख के लिए स्पेशल इंतजाम
लालू प्रसाद यादव की देखरेख के लिए भी उनके पटना स्थित मकान पर अलग से इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए अलग से शांत कमरे की व्यवस्था की गई है। साथ ही पत्नी राबड़ी देवी और बेटी के अलावा डॉक्टर भी उनकी लगातार निगरानी करेंगे।
बेटों में छिड़ी है जंग?
लालू प्रसाद यादव पटना लौट रहे हैं और उधर उनके दोनों बेटे इस समय अलग-अलग दिशा में जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के तेवर देखकर लालू प्रसाद यादव भी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में उतरने की योजना बना रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने पटना आने का प्लान बनाया था लेकिन फिर रद्द कर दिया।