आरजेडी विधायक और पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने तेजस्वी यादव के कथित इस्तीफा देने के बयान पर कहा कि हम तेजस्वी यादव को इस्तीफा नहीं देने देंगे और अगर वो इस्तीफा देते है तो सभी 80 विधायक एक साथ इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आरजेडी में उथल-पुथल जारी है।
National Hindi News, 04 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार चौतरफा घिरी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने भी नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। उन्होंने तो लालू और नीतीश कुमार के शासन में किसी भी तरह का अंतर होने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र व राज्य सरकार से जवाब मांगा था, जिसके बाद नीतीश कुमार सरकार ने हलफनामा पेश किया था।
बीजेपी सांसद ने बुधवार (3 जुलाई) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘लालू जी के समय से अब तक बिहार के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां पहले भी डॉक्टरों की कमी थी और अब भी ऐसे ही हालात हैं। बिहार की वर्तमान सरकार ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करने से कुछ नहीं होगा। यह बिहार सरकार की कमजोरी है।’’


पटना के पास दनारा गांव में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। पति शराब पीकर रोज अपनी पत्नी को पीटता था इससे तंगाकर पत्नी और बेटे ने मिलकर पति को लाठी डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के पांचवे दिन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नेताओं के साथ बैठक की मगर इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
पटना हवाई अड्डा क्षेत्र में निजी स्कूल में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने लड़की साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने छात्र को साइबर कैफे से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
सारण जिले के सोनपुर क्षेत्र में आज कई किसानों ने मिलकर कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जमकर हंगामा किया, किसानों का यह आरोप है कि उन्हें दो वर्षों से ना तो डीजल अनुदान मिला है और ना तो दवा छिड़कने के लिए दवा और तो और कृषि पदाधिकारी पर्याप्त मात्रा में बीज होने के बावजूद वे किसानो को बीज नहीं दे रहे है।
मुजफ्फरपुर जिले में एक पुलिस कर्मी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस कर्मी का नाम अजय कुमार राम बताया जा रहा है। पुलिस खुदखुशी के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
बिहार विधानसभा में मानसून सत्र का पांचवा दिन है और आखिरकार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने कि कोशिश की मगर उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया।
पीएमसीएच अस्पताल से एक मरीज को बहला फुसला कर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे एक दलाल की डॉक्टरों ने जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हाथों सौप दिया। पीएमसीएच अस्पताल में सिविल ड्रेस में सुरक्षा बल दलालों पर नजर रखे हुए हैं।
पूर्णिया में एक बदमाश ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। बदमाश ने एक पुलिसकर्मी के पेट में तो दूसरे के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, हालांकि पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में ही अपराधी को धर दबोचा।
सरकार सूबे में लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में असफल रही है। इसी का एक नजारा पटना के मसौढ़ी क्षेत्र में देखने को मिला, यहां गंदा पानी पीने के कारण एक ही मुहल्ले के 40 लोग डायरिया की चपेट में आ गए। लोगों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैै।
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र लोगों ने आज पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब बेची जा रही है और पुलिस शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जुलाई को पटना जाएंगे। दरअसल, इस दिन उन्हें पटना की कोर्ट में पेश होना है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज कराया है, जिसके चलते राहुल गांधी पटना आ रहे हैं।