Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला किया है। लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने कहा आज गया में झूठ और जुमले की दुकान लगेगी।

लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।’

बिहार के पूर्व सीएम ने अपनी एक्स पोस्ट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘पीएम मोदी अब जबकि गयाजी आ रहे हैं तो बिहार को स्पेशल स्टेट्स न देने की जिद का पिंडदान जरूर करें। पिंडदान करें अपनी उस सोच का जिसमें बिहार के गरीबों, दलितों को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।’

वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसा है। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि, ‘आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20 सालों का हिसाब दो?’

पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा आज, 18,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

बता दें, पीएम मोदी आज बिहार और बंगाल के दौरे पर हैं। वो बिहार में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे और कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। मोदी ने अपने दौरे की जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘मैं गया आने के लिए उत्सुक हूं, जहां 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं में NH-31 के बख्तियारपुर से मोकामा खंड का चार लेन का निर्माण बक्सर थर्मल पावर प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क शामिल हैं।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि मुजफ्फरनगर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। इससे बिहार के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही जिन दो ट्रेनों को हरी जल्दी दिखाई जाएगी वो भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मगध विश्वविद्यालय में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। वहीं, नीतीश कुमार ने पुरुषों से पत्नियों को न छोड़ने की अपील की है। पढ़ें…पूरी खबर।