बिहार में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक राज्य में 112 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ बिहार में संक्रमितों की संख्या 9618 पहुंच गई है। राज्य में अबतक कुल 2,12,659Test tube सैम्पल की जांच हुई है। वहीं 7374 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2069 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77 है।
इससे पहले सोमवार दोपहर को 282 नए मामले सामने आए थे। इस बीमारी की चपेट में आकर 64 लोगों की जान गई है। नए मामले अरवल में 3, औरंगाबाद में 8, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 39, गया में 6, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, जहानाबाद 12, कैमूर में 4, मधुबनी में 2, मुंगेर में 7, नवादा में 7, पटना में 20, रोहतास में 6, समस्तीपुर में 4, शेखपुरा में 5, शिवहर में 1 और सीतामढ़ी में 1 पाये गए हैं।
झारखंड में कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,364 हो गयी है। इस तरह, राज्य में 73.70 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यह राष्ट्रीय दर 58.13 फीसद से काफी अधिक है। झारखंड में एक और मौत हो गई है। साहिबगंज में 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वह निजी अस्पताल में भर्ती था। झारखंड में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है।
देश में क्या है कोरोना की स्थिति, जाने लाइव अपडेट्स
बिहार में पिछले 24 घंटे में 7447 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से आरएमआरआई में 2496, आईजीआईएमएस में 1388, डीएमसीएच में 427, पीएमसीएच में 324, एसकेएमएच में 442, जेएलएनएमसीएच में 36 और पटना एम्स में 575 मामलों की जांच की गई है।


स्वास्थ्य विभाग की सोमवार देर रात जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में साहिबगंज, गिरिडीह और हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है।
झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना महामारी के 40 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2426 पहुंच गई है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गयी और 40 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2426 हो गयी है।
बिहार में सामने आए कुल 9,618 मामलों में पटना के 696, भागलपुर के 486, मधुबनी के 448, बेगूसराय के 416, सिवान के 410, मुंगेर के 346, समस्तीपुर के 341, रोहतास के 335, कटिहार के 314, मुजफ्फरपुर के 308, दरभंगा के 305, खगड़िया के 299, पूर्णिया के 295, नवादा के 286, गोपालगंज के 255, जहानाबाद के 249, सुपौल के 236, बांका के 229, बक्सर के 226, नालंदा के 225, भोजपुर के 220, औरंगाबाद के 219, सारण के 211, पूर्वी चंपारण के 210, गया के 202, मधेपुरा के 193, पश्चिम चंपारण के 185, सहरसा के 175, कैमूर के 171, वैशाली के 160, किशनगंज के 159, शेखपुरा के 148, सीतामढ़ी के 133, लखीसराय एवं अररिया के 127-127, अरवल के 105, शिवहर के 91 तथा जमुई जिले के 77 मामले शामिल हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 63 लोगों की मौत हो हुई है जिनमें पटना में छह, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। , बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9618 हो गई है।
बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,618 हो गई है। वहीं गत 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस संक्रमण से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई।
बिहार में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक राज्य में 112 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ बिहार में संक्रमितों की संख्या 9618 पहुंच गई है। राज्य में अबतक कुल 2,12,659Test tube सैम्पल की जांच हुई है। वहीं 7374 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2069 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77 है।
पटना में सोमवार को रिकॉर्ड एक साथ 86 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जिनमें से 67 तो पालीगंज के ही हैं। वहीं बिहार के 27 जिलों में आज 282 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में अब इस महामारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 9506 हो गई है।
सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती एक 24 साल की विवाहित महिला की मौत कोरोना से हो गई है। राज्य में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सूबे में कोरोना से अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत महिला बगोदर गिरिडीह की रहने वाली है। महिला की उम्र करीब 24 वर्ष बतायी जा रही है।
अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना, सारण और बेगूसराय में 5-5, जहानाबाद और वैशाली में 4-4, नालंदा, नवादा, दरभंगा व खगड़िया में 3-3 तथा गया, मुजफ्फरपुर, अररिया, भोजपुर, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, पू. चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।
राज्य में 9506 संक्रमित मामले हैं। पटना 682, भागलपुर 481, सीवान 461, बेगूसराय 424, मधुबनी 420, मुंगेर 344, रोहतास 339, समस्तीपुर 323, खगड़िया 298, कटिहार 314, पूर्णिया 292, मुजफ्फरपुर 306, गोपालगंज 280, दरभंगा 289, नवादा 281, जहानाबाद 248, सुपौल 236, बांका 229, बक्सर 226, भोजपुर 225, औरंगाबाद 231, नालंदा 222, सारण 217, गया 200, मधेपुरा 193, पू. चंपारण 216, सहरसा 169. प. चंपारण 183, किशनगंज 159, कैमूर 160, वैशाली 157, शेखपुरा 153, सीतामढ़ी 134, लखीसराय 127, अररिया 126, अरवल 105, शिवहर 90 और जमुई में 77 संक्रमित मिले हैं।
पूर्वी चंपारण में 32, पश्चिम चंपारण में 22, नवादा में 19, दरभंगा में 17, कटिहार और मुजफ्फरपुर में 16-16, शिवहर में 10 और औरंगाबाद में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मधेपुरा के 6, सहरसा, सिवान व बेगूसराय के 5-5, मुंगेर तथा नालंदा के 4-4 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। गया, कैमूर, मधुबनी व सारण में 3-3, बांका, जहानाबाद और पूर्णिया में 2-2 तथा अरवल, भागलपुर, गोपालगंज, किशनगंज, समस्तीपुर, शेखपुरा और सुपौल में एक-एक नए मरीज मिले हैं।
सोमवार को पटना में सबसे अधिक 86 नए मरीज मिले। इनमें से 71 पालीगंज के हैं। पटना सिटी में 6, पटना में 3, दानापुर में 3 और अगमकुआं, बिक्रम, बाढ़ व मसौढ़ी में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
झारखंड में कोविड-19 संक्रमितों के ठीक होने की दर 75.84 प्रतिशत है। अब तक कुल 1,793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 559 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में 31 मार्च से अब तक कुल 12 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
बिहार में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में 282 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ बिहार में संक्रमितों की संख्या 9506 पहुंच गई है।
सारण के साहेबगंज जिले में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 209 हो गया है।
राज्य में नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अनिल पाठक का निधन हो गया। वह लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे। पाठक का निधन पटना के एक निजी अस्पताल में हुआ। पाठक को सीएम नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता था। वह समता पार्टी के गठन के समय से ही थे साथ थे।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी पटना में सबसे अधिक 587 मामले सामने आए हैं। इसके बाद भागलपुर में 480, मधुबनी में 441, सिवान में 404, बेगूसराय में 398, मुंगेर में 340, रोहतास एवं समस्तीपुर में 322-322, खगड़िया एवं कटिहार में 298-298 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर में 290-290, दरभंगा में 286, नवादा में 257, गोपालगंज में 249, जहानाबाद में 246, सुपौल में 235, बांका में 227, बक्सर में 226, भोजपुर में 219, नालंदा में 217, औरंगाबाद में 210 और सारण में 207 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 62 लोगों की मौत हुई है। इनमें से पटना में छह, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मौत शामिल है।
राज्य के गोपालगंज जिले के चार प्रखंड में होगी कोरोना संक्रमण की जांच शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से इस दिशा में खास पहल की गई है। जिन प्रखंड में जांच की जाएगी उनमें सदर, कुचायकोट, हथुआ और भोरे शामिल है। इन प्रखंड में लगाए जाने वाले कैंप में संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति जांच करा सकेंगे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में अबतक 2,05,832 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, अबतक 7156 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। राज्य में कोरोना के 1898 एक्टिव केस मौजूद है। राहत की बात है कि राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी 78% है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में 107 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 9224 पहुंच गया है।
झारखंड में कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,364 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 69 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड में अब तक कोरोना के कुल 2,339 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1,724 लोग ठीक हो गए और अस्पताल से छुट्टी पा गए। इसके साथ कुल 12 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक संक्रमण के मामलों की संख्या 5,28,859 बताई है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 16,095 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 3,09,713 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत के साथ अबतक प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62 हो गई है। वहीं 365 नये मामले सामने आने के साथ बिहार में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोविड-19 से गत 24 घंटे में अरवल, नवादा, पटना एवं रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पटना के 78 साल, रोहतास के 40 साल, नवादा के 58 साल के व्यक्ति और 55 साल की एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
कोरोना वायरस से 4 और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार अब तक राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 62 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गयी।
बिहार अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि, 1 जून से गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 189 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि, अब तक कुल 6,669 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित मरीजों का 77 प्रतिशत है। अब बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,885 एक्टिव मामले हैं।
बिहार में अबतक 9117 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले प्रदेश की राजधानी पटना में हैं। पटना में 560 मामले हैं वहीं मधुबनी 402, सीवान 401, भागलपुर 430, बेगूसराय 384, मुंगेर 332, रोहतास 322, समस्तीपुर 312, खगड़िया 298, पूर्णिया 288, कटिहार 284, दरभंगा 285, मुजफ्फरपुर 278, गोपालगंज 242, नवादा 247, जहानाबाद 230, सुपौल 228, बांका 225, बक्सर 222, नालंदा 199, सारण 200, औरंगाबाद 202, गया 193, पू. चंपारण 174, मधेपुरा 183, भोजपुर 195, सहरसा 164, किशनगंज 157, कैमूर 151, प. चंपारण 152, वैशाली 140, शेखपुरा 137, सीतामढ़ी 130, अररिया 116, लखीसराय 125, अरवल 99, शिवहर 78 और जमुई में 74 संक्रमित मिले हैं।
अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण और बेगूसराय में 5-5, पटना, जहानाबाद और वैशाली में 4-4, नालंदा, नवादा, दरभंगा व खगड़िया में 3-3 तथा गया, मुजफ्फरपुर, अररिया, भोजपुर, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, पू. चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री और उनकी पत्नी को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित बिहार सरकार में मंत्री के परिवार के साथ-साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना जांच कराया जायेगा। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। हालांकि, कुछ दिनों के इलाज के बाद उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है।
बिहार में नीतीश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं। दंपति में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद के बाद उनके स्वाब जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इससे पहले बिहार में एक ही दिन रिकॉर्ड 301 नए मामले सामने आए थे। वहीं 11 जून और 17 जून को 250-250 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 58 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जारी पहले कोरोना अपडेट के अनुसार ये 138 मरीज रविवार को अरवल में 3, औरंगाबाद में 8, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 39, गया में 6, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, जहानाबाद 12, कैमूर में 4, मधुबनी में 2, मुंगेर में 7, नवादा में 7, पटना में 20, रोहतास में 6, समस्तीपुर में 4, शेखपुरा में 5, शिवहर में 1 और सीतामढ़ी में 1 संक्रमित की पहचान की गई।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 7447 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से आरएमआरआई में 2496, आईजीआईएमएस में 1388, डीएमसीएच में 427, पीएमसीएच में 324, एसकेएमएच में 442, जेएलएनएमसीएच में 36 और पटना एम्स में 575 मामलों की जांच की गई है।
झारखंड में एक और मौत हो गई है। साहिबगंज का 65 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। वह निजी अस्पताल में भर्ती था। मौत होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब झारखंड में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है।
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा और मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मानवीय हित में इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। एक जुलाई से अगली सूचना तक बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के नवादा जिले में रविवार को कोरोना से दूसरी मौत हो गई। इससे पहले संक्रमित शख्स के पिता की मौत हो चुकी है।
बिहार में शनिवार को 9000 कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सैंपल की जांच हुई। राज्य में अब तक कुल 1,99,000 सैंपल की जांच की जा चुकी है।