बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 31 लोग की मौत हो जाने के साथ इससे संक्रमित मामले बढ़कर 5247 हो गए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 31 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 31 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगडिया में तीन-तीन, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान एवं वैशाली में दो-दो तथा अररिया, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 276 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमण के मामले अब बढकर 5247 हो गए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 5247 मामलों में से पटना के 288, खगडिया के 279, बेगूसराय के 262, भागलपुर के 248, रोहतास के 245, मधुबनी के 237, मुंगेर के 208, जहानाबाद के 178, कटिहार के 174, सुपौल के 160, सिवान के 157, पूर्णिया में 149, नवादा के 144, बक्सर के 140, बांका के 137, गोपालगंज के 136, समस्तीपुर के 133, दरभंगा के 131, पूर्वी चंपारण के 130, नालंदा के 124, गया के 123, मुजफ्फरपुर के 121, शेखपुरा के 115, भोजपुर के 112, किशनगंज के 104, सारण के 103, कैमूर के 102, मधेपुरा के 99, वैशाली के 97, सहरसा एवं पश्चिम चंपारण के 88-88, औरंगाबाद के 85, सीतामढी एवं अररिया के 78-78, लखीसराय के 67, अरवल के 58, जमुई के 46 तथा शिवहर जिले के 24 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 1,02,318 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2542 मरीज ठीक हुए हैं।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
इधर झारखंड में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1,330 तक पहुंच गई है। राज्य में 1,330 संक्रमितों में से 921 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। आज भी राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों में अनेक सिर्फ प्रवासी मजदूर शामिल हैं। राज्य में 519 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। सात मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटें में सिमडेगा जिले में सर्वाधिक 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
दूसरी तरफ भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,66,598 हो गई है, इसमें 129917 एक्टिव केस, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी।
कोरोना वायरस महामारी देश के विभिन्न भागों में अलग-अलग समय में चरम पर पहुंच सकती है। स्वास्थ्य पर बने 15वें वित्त आयोग के उच्च स्तरीय पैनल का ऐसा अनुमान है। इस पैनल ने सलाह दी कि राज्यों के बीच संसाधनों का बेहतर तालमेल हो ताकि हर राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस उच्च स्तरीय पैनल के संयोजक और एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने ऐसे तंत्र (मैकेनिजम) की आवश्यकता को रेखांकित किया जिसमें जनशक्ति और उपकरणों जैसे स्वास्थ्य संसाधनों को जरूरत के अनुसार एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजा जा सके। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
चतरा शहर में जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई है जिसके कारण शहर के लाइन मोहल्ला निवासी डरे हुए हैं। अब लाइन मोहल्ला की बैरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज किया जा रहा है। पुलिस की तैनाती की गयी है। आसपास की दुकानें बंद करा दी गई हैं। दरअसल कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति 10 दिन पहले मुंबई से लौटा है। चतरा आने के बाद सदर अस्पताल में उसका सैंपल लिया गया इसके बाद उसे होम कोरेंटिन कर दिया गया। वो 10 दिनों तक तक शहर में घूमता रहा। साथ ही परिवारों के साथ घुल-मिल कर रहा। प्रशासन की लापरवाही के कारण पूरे मोहल्ले वासियों को कोरोना का भय सताने लगा है।
बिहार में मानसून अपने तय तारीख से पहले ही दस्तक दे सकता है। मानसून आने की संभावित तारीख 13 जून के बाद 15 या 16 जून तक बताई जा रही है, लेकिन भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ आया है और अगर उसके बढ़ने की यही गति रही तो यह जल्द ही बिहार पहुंच जाएगा। मौसम विभाग की संभावित तारीख 13 जून के बाद की है लेकिन अनुमानित तारीख से दो या तीन दिन भी बिहार में दस्तक दे सकता है। जानकारों की मानें तो बिहार में 10 जून के बाद मानसून के आने के आसार बनते दिख रहे हैं, लेकिन आईएमडी (IMD) पटना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,66,598 हो गई है, इसमें 129917 एक्टिव केस, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी।
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में छूट देने के बाद कोरोना वायरस महामारी के मामलों में जल्द ही अपेक्षित उछाल शुरू होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में ट्रेंडलाइन से ऊपर की ओर ग्राफ बढ़ता नजर आया है। रविवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा ने कोविड-19 के नए मामलों की असामान्य रूप से बढ़ोतरी की सूचना दी। उत्तर प्रदेश ने पिछले तीन दिनों में दो बड़ी छलांग लगाई हैं। असम और त्रिपुरा में अब एक सप्ताह से अधिक समय से हर दिन 10 फीसदी से अधिक मामले की बढ़ोतरी हो रही है। कर्नाटक में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये दक्षिण राज्य अब कोरोना से प्रभावित दस राज्यों की लिस्ट में शामिल हो चुका है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 31 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय एवं खगडिया में तीन-तीन, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान एवं वैशाली में दो—दो तथा अररिया, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
बिहार में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 31 हो गयी।
बिहार में अबतक 1,02,318 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2542 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ बिहार की राजधानी पटना के 288, खगडिया के 279, बेगूसराय के 262, भागलपुर के 248, रोहतास के 245, मधुबनी के 237, मुंगेर के 208, जहानाबाद के 178, कटिहार के 174, सुपौल के 160, सिवान के 157, पूर्णिया में 149, नवादा के 144, बक्सर के 140, बांका के 137, गोपालगंज के 136, समस्तीपुर के 133, दरभंगा के 131, पूर्वी चंपारण के 130, नालंदा के 124, गया के 123, मुजफ्फरपुर के 121, शेखपुरा के 115, भोजपुर के 112, किशनगंज के 104, सारण के 103, कैमूर के 102, मधेपुरा के 99, वैशाली के 97, सहरसा एवं पश्चिम चंपारण के 88—88, औरंगाबाद के 85, सीतामढी एवं अररिया के 78—78, लखीसराय के 67, अरवल के 58, जमुई के 46 तथा शिवहर जिले के 24 मामले शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 276 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना वायरस रोग से संक्रमण के मामले अब बढ़कर 5247 हो गये हैं।
बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5247 मामले प्रकाश में आए हैं। इसमें से पटना के 288, खगडिया के 279, बेगूसराय के 262, भागलपुर के 248, रोहतास के 245, मधुबनी के 237, मुंगेर के 208, जहानाबाद के 178, कटिहार के 174, सुपौल के 160, सिवान के 157, पूर्णिया में 149, नवादा के 144, बक्सर के 140, बांका के 137, गोपालगंज के 136, समस्तीपुर के 133, दरभंगा के 131, पूर्वी चंपारण के 130, नालंदा के 124, गया के 123, मुजफ्फरपुर के 121, शेखपुरा के 115, भोजपुर के 112, किशनगंज के 104, सारण के 103, कैमूर के 102, मधेपुरा के 99, वैशाली के 97, सहरसा एवं पश्चिम चंपारण के 88—88, औरंगाबाद के 85, सीतामढी एवं अररिया के 78—78, लखीसराय के 67, अरवल के 58, जमुई के 46 तथा शिवहर जिले के 24 मामले शामिल हैं।
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 1,290 संक्रमितों में से 921 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। आज भी राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों में अनेक सिर्फ प्रवासी मजदूर शामिल हैं। राज्य में 1,290 संक्रमित लोगों में से 519 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 764 अन्य का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। सात अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में 3,732 नमूनों की हुई जिनमें 147 लोग संक्रमित मिले।
झारखंड में कोरोना के 147 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1290 पहुंच गए हैं। इन मामलों में 32 सिमडेगा, 3 खूंटी, 10 गुमला और 1 लोहरदगा 18 जामताड़ा, 12 पाकुड़ और 6 चतरा के मरीज 12 पाकुड़, 5 गढ़वा, 18 धनबाद और 5 देवघर में सामने आए हैं।
लॉकडाउन के बाद बिहार में कैबिनेट की बैठक मंगलवार शाम 7 बजे होगी। कोरोना संकट के बीच होने वाली इस ओपन बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में कोरोना से निपटने की रणनीति पर व्यापक रूप से चर्चा होने की उम्मीद है।
राज्य के छपरा जिला में कोरोना संक्रमण के विवाद में गोलीबारी की खबर है। मामला मशरक थाना के राजापट्टी गोला इलाके का है। यहां कोरोना संक्रमण विवाद को लेकर गोली चलने की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की तहकीकात की जा रही है।
झारखंड के पाकुड़ में सोमवार को एक साथ कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आए। सभी संक्रमित देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे थे। पाकुड़ के उपायुक्त कुलदीप चैधरी ने सोमवार दोपहर बाद जिले में और नये 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने की पुष्टि की। संक्रमित सभी व्यक्तियों ने यात्रा की है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों को पहले से ही पृथकवास में रखा गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उक्त सभी व्यक्तियों को पृथकवास केंद्र से कोविड-19 प्रबंधन अस्पताल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती किया गया है।
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायर से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5175 हो गई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लॉकडाउन के बाद सोमवार से प्रसिद्ध गरीब नाथ मंदिर खोला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा गरीबनाथ के दर्शन किए। भक्त सुबह 7 बजे से शाम 7.30 बजे तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में 8 जून से धार्मिक व पूजा स्थल को खोलने की अनुमति दी गई है।
राज्य के मधुबनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले के सिविल सर्जन ने इन मामलों की पुष्टि की। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है।
अनलॉक के पहले चरम में गया में प्रसिद्ध भगवान विष्णु के मंदिर के कपाट सोमवार को खुले। इसके बाद से यहां मंदिरों में चहल पहल देखने को मिली। लॉक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए मंदिरों को खोलने का ऐलान किया है।
बिहार के पलामू जिला में सोमवार को 8 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए। इन लोगों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इन सभी लोगों को सिविल सर्जन और डीपीएम दीपक कुमार ने डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर से किया विदा किया।
बिहार के सुपौल सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना जांच की चपेट में आ गया है। सोमवार को स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी है कि केन्द्र सरकार से राज्य के लिए 100 वेंटिलेटर्स पहुंच चुके हैं। इनके अलावा राज्य सरकार ने भी अपने स्त्रोतों से 30 अन्य वेंटिलेटर्स मंगवाए हैं। इनमें से 15 पटना एनएमसीएच भेजे जाएंगे। इनके अलावा एनएमसीएच गया में 10 और जेएलएनसीएमएच भागलपुर में 10 वेंटिलेटर्स भेजे जाएंगे।
कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लेह में झारखंड के 55 प्रवासी मजदूर फंसे हुए थे। अब उन्हें हवाई यातायात से रांची पहुंचाया गया है। रांची एयरपोर्ट से उन्हें उनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है।
झारखंड के गढ़वा में एक वरिष्ठ वकील के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को अधिवक्ता संघ भवन को सील कर दिया गया है। भवन को फिलहाल सैनेटाइज किया जा रहा है।
बिहार में कोरोना के 105 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से मुजफ्फपुर में 4, मुंगेर में 2, पश्चिमी चंपारण में 5, कटिहार में 5, पटना में एक, गया में 6, गोपालगंज में दो, सुपौल में 3, वैशाली में एक, मधुबनी में 19, बक्सर में 10, रोहतास 4, अरवल में 4, भोजपुर में एक, अररिया में 5, शेखपुरा में दो, समस्तीपुर में 3, किशनगंज में तीन, मधेपुरा में दो, सहरसा में तीन, सिवान में 11, मुंगेर में 9 मामले सामने आए हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 72 फीसदी प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी प्रवासी मजदूर 2 मई के बाद राज्य लौटे हैं। बिहार में अब तक 99,108 सैंपल्स की जांच हुई है। जिनमें से 5070 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 3615 प्रवासी हैं। बिहार के जिन जिलों में स्थिति गंभीर हो रही है, उनमें पटना, सुपौल, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय आदि शामिल हैं।
बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। डब्लिंग रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है। संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। जांच अभी भी सबसे धीमी गति से हो रही है। तेजस्वी ने सवाल किया कि 12 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में अभी तक एक लाख टेस्ट भी क्यों नहीं हुए हैं? अपने एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि 'हेडलाइन मैनेजमेंट छोड़िए, कोरोना मैनेजमेंट करिए।'
पूर्व सेंट्रल रेलवे के अनुसार, 3 मई के बाद से अब तक करीब 20 लाख प्रवासी बिहार लौटे हैं। वहीं एक लाख अन्य साधनों से बिहार पहुंचे हैं। इनमें से 1.46 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस संबंध में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है।
बिहार के कोरोना का संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में काफी नियंत्रित है। खास बात ये है कि बिहार के लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद ज्यादा तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। यही वजह है कि अब पटना के आइजीआइएमएस अस्पताल में एक जेनेटिक लैब बनाकर यहां जीन रिसर्च की जाएगी। रिसर्च के दौरान दिल्ली मुंबई समेत अन्य राज्यों के कोरोना संक्रमितों के जीन की तुलना बिहार के कोरोना मरीजों के जीन से की जाएगी। जिसके बाद कोरोना को मात देने वाले जीन को बढ़ावा देकर इस माहमारी को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।
पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस विभाग ने जिले में तैनात जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। इसके तहत पुलिस लाइन व थाना क्षेत्रों में तैनात बीमार पुलिसकर्मियों या जिस पुलिसकर्मी में कोरोना का कोई लक्षण दिखाई दे रहा है, उनका टेस्ट कराया जाएगा। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पुलिसकर्मियों का भी टेस्ट होगा।
झारखंड की राजधानी रांची के सात और इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिए गए हैं। बता दें कि इन इलाकों में बीते 21 दिनों से एक भी कोरोना केस नहीं मिला है।
झारखंड में रविवार को कोरोना के 105 नए मामले मिले हैं। जिनमें से धनबाद में 25, रामगढ़ में 6, सिमडेगा में 13, लोहरदगा में 11, गिरिडीह में 11, जामताड़ा में 9, जमशेदपुर में 8, रामगढ़ में 6, गुमला में 4, हजारीबाग में 3, लातेहार में तीन, गढ़वा में तीन, कोडरमा में दो, प.सिहभूम में दो व रिम्स में दो मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1135 पहुंच गई है।
झारखंड में सोमवार को गिरिडीह जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। तीनों प्रवासी मजदूर हैं और हाल ही में एक बेंगलुरू और दो मुंबई से लौटे थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1130 तक पहुंच गया है। अकेले गिरिडीह जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 24 हो गए हैं।
बिहार में रविवार को जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से सुपौल में 36, मुजफ्फरपुर में 30, पश्चिमी चंपारण में 19, समस्तीपुर व मुंगेर में 15-15, भागलपुर व नवादा में 14-14, सीतामढ़ी में 10, सीवान, गया, भोजपुर व किशनगंज में 8-8 मरीज मिले हैं। वहीं पटना में 6, खगड़िया व सहरसा में 5-5, नालंदा, रोहतास, बक्सर व पूर्णिया में 4-4, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में 3-3, सारण, कटिहार, गोपालगंज, बांका, कैमूर व वैशाली में दो-दो और मधुबनी, जहानाबाद, औरंगाबाद व जमुई में एक-एक नया मरीज मिला है।
उत्तरी बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, पूर्णिया, सारण और किशनगंज जैसे जिलों में बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुंगेर, भागलपुर, भोजपुर और कैमूर में भी कई संक्रमित लोग मिले हैं। पटना जिले में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
झारखंड के 200 से अधिक प्रवासी कामगारों को अगले सप्ताह चार जत्थों में लेह से हवाई मार्ग से गृहराज्य वापस लाया जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के संथाल परगना क्षेत्र के निवासी सभी प्रवासी वर्तमान में लेह के नुब्रा घाटी और चुनुथु घाटी इलाकों में फंसे हुए हैं।
झारखंड राज्य के 24 जिलों में कोरोना जांच के लिए 30 ट्रूनेट मशीनें लगायी गयी हैं जबकि राज्य में 85 हजार कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिये गये हैं, इनमें से 75 हजार की रिपोर्ट आ गयी है।
बिहार में कोरोना वायरस महामारी के दौर में चुनाव नजदीक आने से पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं। सभी दलों के नेता सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं की आलोचना करने के साथ कोरोना से निपटने मेंं सक्रियता नहीं दिखाने का आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ऐसे समय में धन बल की राजनीति कर रही है जब पूरा देश कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है। पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह की ‘वर्चुअल रैली'' को बिहार की जनता का अपमान करार दिया। शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महिनों पहले इंटरनेट और प्रसारण माध्यमों का इस्तेमाल कर रविवार को अपनी तरह की पहली ‘वर्चुअल रैली'' की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली से बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में राज्य ''''जंगल राज’’ से निकलकर ‘‘जनता के राज'''' में आ गया है।