बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे पर सोमवार तक सहमति बनने के आसार हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर राजग के घटक दलों का दावा है कि अगले चार से पांच दिनों में सीटों का औपचारिक ऐलान होना शुरू हो जाएगा।

दरअसल, एक कार्यक्रम में सीट बंटवारे से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से बक्सर के राजपुर (सुरक्षित) सीट पर उम्मीदवार के नाम के ऐलान के साथ राजग के घटक दलों में सीटों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। दावा किया जा रहा है कि कुछ सीटों को छोड़कर लगभग सभी पर सहमति बन गई है। उसी सहमति के तहत जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया।

एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

इसी बीच मंगलवार को बिहार में सीटों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में लंबी बैठक चली। इस दौरान पार्टी नेताओं का दावा है कि उन्हें 20 से अधिक सीटें मिल रही है। उन्होंने कहा कि 20 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का कहना है कि पार्टी बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगले चार-पांच दिनों में सीटों के बारे में औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। उनका कहना है राजग के साथ बैठक का दौर अंतिम चरण में है।

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी-राहुल के लिए सीटों का बंटवारा नहीं होगा आसान, अब भाकपा ने कर दी पिछली बार से ज्यादा सीटों की डिमांड

इस बार चुनाव में पार्टी सम्मानित सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उम्मीदवार के ऐलान पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। जबकि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रसाद रंजन का कहना है कि सीट बंटवारे में जो सीट उनकी पार्टी के खाते में आ रही है, मुख्यमंत्री ने उसी के तहत नाम का ऐलान किया है। उनका कहना है कि सीटों को लेकर चर्चाएं अंतिम दौर में है। अगले कुछ दिनों में नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर राजग गठबंधन में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 20 तक और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहित अन्य दलों को बाकी बचे हुए सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। छोटे दलों के लिए एक-दो सीटों पर ही गुंजाइश बनी हुई है।