Bihar Elections 2020: आचार संहिता के डर से काम हुए बिना ही उद्घाटन के लिए बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा पहुंचे थे, पर उन्हें जनता ने बैरंग लौटा दिया। वह गांव पहुंचे, तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया। अपनी समस्याएं सामने रख खरी-खोटी भी सुनाई। कहा कि पहले काम कराया जाए, उसके बाद ही उद्घाटन हो। हालांकि, मंत्री को भी मौके की नजाकत और लोगों का मिजाज देखते हुए उन्हीं के सुर में सुर मिलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह काम पूरा होने के बाद ही गांव आएंगे और उद्घाटन करेंगे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह कौन से गांव का मामला है। पर टीवी पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, “ख़ुदखुशी को लेकर बिहार के गाँववाले जाग गए हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले उद्घाटन के लिए पहुँच रहे मंत्री से सवाल पूछा जा रहा है। न्याय की माँग की जा रही है। मंत्री जी को भी ख़ुदखुशी से ऊपर उठ कर सोचना पड़ रहा है। न्याय होने के बाद ही उद्घाटन का भरोसा देना पड़ा है। पूरा देखिए।”
क्लिप में बिहार के पीएचईडी (Public Health Engineering Department) मंत्री गांव में योजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे, पर वह ऐसा न कर सके। वह चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले उद्घाटन करना चाहते थे। हालांकि, ग्रामीणों ने उन्हें घेरा और अपनी समस्याएं बताईं। कहा कि नल जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ। वॉर्ड संख्या-2 में 50 फीसदी काम भी नहीं हुआ है।
सभी लोग मिलकर बोले कि पहले काम कराएं, फिर उद्घाटन हो। इस पर मंत्री को भी सुननी पड़ी। इतना ही नहीं, उन्हें लोगों को काम पूरा होने के बाद ही उद्घाटन का भरोसा देना पड़ा। कबीना मंत्री झा बोले, “आचार संहिता के कारण हड़बड़ी हुई है। जब हर घर में नल लग जाएगा, तब मैं आऊंगा और उद्घाटन करूंगा।”
ख़ुदखुशी को लेकर बिहार के गाँववाले जाग गए हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले उद्घाटन के लिए पहुँच रहे मंत्री से सवाल पूछा जा रहा है। न्याय की माँग की जा रही है। मंत्री जी को भी ख़ुदखुशी से ऊपर उठ कर सोचना पड़ रहा है। न्याय होने के बाद ही उद्घाटन का भरोसा देना पड़ा है। पूरा देखिए। pic.twitter.com/zlnPnjovjI
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 6, 2020
इसी बीच, रविवार को लालू के छोटे बेटे और RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, “बेरोज़गार युवा सड़क पर उतर चुका है। बिहार में कल बीजेपी सांसद को घेरकर युवा बेरोज़गारी पर सवाल करने लगे तो सांसद महोदय के पास जवाब नहीं था। नीतीश कुमार और भाजपा ने मिलकर युवाओं की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। सीएम ने प्रण कर रखा है ना रोजगार दूंगा और ना बेरोज़गारी पर बोलूंगा।”
बेरोज़गार युवा सड़क पर उतर चुका है। बिहार में कल बीजेपी सांसद को घेरकर युवा बेरोज़गारी पर सवाल करने लगे तो सांसद महोदय के पास जवाब नहीं था। नीतीश कुमार और भाजपा ने मिलकर युवाओं की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। सीएम ने प्रण कर रखा है ना रोजगार दूँगा और ना बेरोज़गारी पर बोलूँगा pic.twitter.com/uau5JGTX4D
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2020