Bihar Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise: बिहार में शनिवार को कोरोना के 15 नए केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 481 हो गई है। शनिवार को एनएमसीएच में एक मरीज की भी मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना से मौत की संख्या भी बढ़कर तीन हो गई है। एनएमसीएच में 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जो लंग्स कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को वो मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक कटिहार जिला भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। कल वहां से दो नए मरीज मिले हैं।
इस बीच, कोटा, बेंगलुरू और केरल से कुल छह ट्रेनें बिहारी प्रवासियों को लेकर अगले दो दिनों में बिहार पहुंचेंगी। पूर्व-मध्य रेलवे के मुताबिक, जयपुर-पटना स्पेशल, एर्नाकुलम (केरल)-दानापुर स्पेशल, तिरूर (केरल)-दानापुर स्पेशल, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल, कोटा-बरौनी स्पेशल और कोटा-गया स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सारी ट्रेनें 3 मई तक चलाई जाएंगी जो 4 मई और 5 मई को दानापुर, गया और बरौनी स्टेशन पहुंचेंगी।
लॉकडाउन लागू होने के बाद फंसे 1187 प्रवासी मजदूरों को जयपुर से लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 16 घंटे के सफर के बाद शनिवार को यहां दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि शुक्रवार को रात दस बजे जयपुर से 24 डिब्बों वाली यह ट्रेन रवाना हुई थी और शनिवार को दोपहर करीब दो बजे पहुंची। उन्होंने बताया कि ट्रेन के पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की 20 मेडिकल टीमों ने मेडिकल स्क्रीनिंग की ।
Follow Jansatta Covid-19 tracker
पटना के संभागीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें भोजन देकर फिर बसों से संबंधित जिलों में भेजा जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि इन यात्रियों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पर करीब 100 बसें उपलब्ध करायी गयी हैं। इन बसों में बैठने की व्यवस्था एक दूसरे से दूरी के नियम को ध्यान में रखकर की गयी है। बसों में आधी सीटें ही भरेंगी।
राजस्थान में कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोटा, बेंगलुरू और केरल से कुल छह ट्रेनें बिहारी प्रवासियों को लेकर अगले दो दिनों में बिहार पहुंचेंगी। पूर्व-मध्य रेलवे के मुताबिक, जयपुर-पटना स्पेशल, एर्नाकुलम (केरल)-दानापुर स्पेशल, तिरूर (केरल)-दानापुर स्पेशल, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल, कोटा-बरौनी स्पेशल और कोटा-गया स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सारी ट्रेनें 3 मई तक चलाई जाएंगी जो 4 मई और 5 मई को दानापुर, गया और बरौनी स्टेशन पहुंचेंगी।
कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार ने पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। जिलाध्यक्षों ने राशन कार्ड बनवाने पर जोर दिया। शनिवार को सीएम ने जेडीयू के सभी जिलाध्यक्षों को कोरोना संकट में अहम जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान नीतीश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे।
शनिवार को कोरोना के जो 15 नए मरीज मिले, उनमें से भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1, बिहिया में 1, आरा में 2, हनुमान टोला में 1 और सकद्दी में 1 मरीज मिले हैं। बक्सर के नया भोजपुर से भी दो लोगों का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इनमें 13 साल की एक बच्ची और 34 साल का पुरुष शामिल है। कैमूर के पुलिस लाइन में दो और मोहनिया में एक नए रोगी की पहचान हुई है। छपरा टाउन में भी 40 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। अररिया के पुलिस लाइन में 30 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बिहार में शनिवार को कोरोना के 15 नए केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 481 हो गई है। शनिवार को एनएमसीएच में एक मरीज की भी मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना से मौत की संख्या भी बढ़कर तीन हो गई है। एनएमसीएच में 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जो लंग्स कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को वो मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक कटिहार जिला भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। कल वहां से दो नए मरीज मिले हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि,‘‘‘एक बार चीज व्यवस्थित हो जाए, तो प्रवासी मजदूरों के कौशल का आकलन कराया जाए और फिर उस हिसाब से श्रमबल में उन्हें शामिल कर लिया जाए।’’ बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल में अनुमान लगाया था कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंस गये बिहार के प्रवासियों की संख्या करीब 27 लाख होगी।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रवासी यात्रियों को प्रखंड स्तर के केद्रों में 21 दिनों के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ट्रेन से केवल राजस्थान में काम कर रहे प्रवासी मजदूर लौटे हैं।
यहां से नजदीक एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें झारखंड के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी और एक ट्रक के चालक और उसका सहायक शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। भागलपुर के नौगछिया में एनएच-31 पर तड़के यह हादसा हुआ और इसमें तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। खारिक थाना के प्रभारी एस एन चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान रांची के निवासी गोपाल पांडे और उनकी पत्नी उषा देवी और चालक गुंजन और सहायक सुनील के रूप में हुई है, जो नालंदा जिले के रहने वाले थे।
रेलवे ने शनिवार को आठ राज्यों से लगभग 10,000 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में उनके घर तक पहुंचाने के लिए 10 ट्रेनें चलाईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन आठ राज्यों- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के अनुरोध पर ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई।
रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, ‘‘हमने आज के लिए 20 ट्रेनों की योजना बनाई है और वे पांच दक्षिणी राज्यों और महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी। सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश का पालन करते हुए प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1,000 यात्री सवार हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासियों को वापस लाने के लिए बिहार के लिए यह पहली विशेष ट्रेन है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंस गये बिहार के प्रवासियों की संख्या करीब 27 लाख आंकी थी।
पटना के संभागीय आयुक्त संजय कुमारअग्रवाल ने कहा कि इन यात्रियों को प्रखंड स्तर के केद्रों में 21 दिनों के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ट्रेन से केवल राजस्थान में काम कर रहे प्रवासी मजदूर लौटे हैं। प
टना के जिलाधिकारी कुमार रवि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे अभियान पर नजर रखने के लिए दानापुर स्टेशन पर मौजूद थे। अग्रवाल के अनुसार ट्रेन के आने से पहले रेलवे स्टेशन और उसके आसपास दवा का छिड़काव किया गया। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद प्रवासी मजदूरों ने खुशी जतायी।
बिहार में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा चार पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी जिले का निवासी यह व्यक्ति अंतिम चरण वाले फेफड़े के कैंसर से पीड़ित था और हृदयाघात से उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारी ने कहा कि वह कैंसर के इलाज के लिए हाल ही में मुंबई गए था और 28 अप्रैल को सीतामढ़ी लौटा था।
सूबे में दिन में कोरोना के 9 नये मामले प्रकाश में आए थे, जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़कर अब 475 हो गये हैं । नए मामलों में 6 भोजपुर, दो कैमूर और एक बक्सर के हैं। राज्य का सर्वाधिक प्रभावित जिला मुंगेर है, जहां 95 मरीज हैं। राजस्थान के जयपुर से 1187 मजदूरों-छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन पटना के दानापुर स्टेशन पर पहुंची।
वहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन सभी का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रवासियों को उनके गंतव्य जिलों तक पहुंचाएगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन के पहुंचने का समय दोपहर 12.45 बजे दानापुर में निर्धारित था लेकिन 2 बजकर पांच मिनट पर पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार की सुबह 10 बजे तक 24,118 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इनमें से 466 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पांच जिलों में आधे से भी ज्यादा केस सामने आए हैं। इनमें मुंगेर, रोहतास पटना, बक्सर और नालंदा शामिल है। सबसे अधिक 95 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि रोहतास में 52, बक्सर में 51, पटना में 44, नालंदा में 36, और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा कैमूर में 24, गोपालगंज में 18, मधुबनी में 18, भोजपुर में 12, बेगूसराय में 11, औरंगाबाद में 8, गया, सारण और सीतामढ़ी में 6-6 कोरोना के केस मिले हैं। इनमें से चार जिले मुंगेर, रोहतास, पटना और बक्सर रेड जोन वाले जिलों में शामिल हैं। इनके अलावा गया बी रेड जोन में है।
इधर, पटना के बड़े अस्पताल IGIMS में कोरोना के कई मरीज मिलने के बाद वहां की ओपीडी और ई-ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा राजधानी में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद मौर्यापथ से जाने वाले मार्ग स्थित फाइनेंस कॉलोनी और मीठापुर इलाके के पुरंदरपुर मोहल्ले को सील कर दिया गया है। इन दोनों कॉलोनियों में पुलिस की तैनाती की गई है। बांस से बैरिकेडिंग कर कॉलोनी के लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।
दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेनों से लौट रहे प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। परिवहन विभाग मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके घर तक पहुंचाएगा। सीमावर्ती जिलों में मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद लोगों को बसों और अन्य वाहनों के जरिए उनके गृह जिलों तक पहुंचाया जाएगा, जहां से उनको प्रखंडों के क्वारैंटाइन सेंटर तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
शाहजहांपुर में लॉकडाउन के चलते दिल्ली से बिहार साइकिल से जा रहे कुछ मजदूरों में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के बाकी साथियों का पृथक-वास में रखा गया है । पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले आधा दर्जन मजदूर लॉकडाउन में वाहन बंद होने के कारण घर जाने के लिए 28 अप्रैल को साइकिल से दिल्ली से चले थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात ये श्रमिक शहर के ही लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बरेली मोड़ के पास रुक गए। वहां धर्मवीर (32) की तबियत खराब हुई तो वे अपने साथी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में निकट भविष्य में प्रवासी मजदूरों का विशाल हुजूम उमड़ सकता है और उन्हें 21 दिन तक अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रखने, उनके चिकित्सीय परीक्षण, इलाज और आर्थिक पुनर्वास के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाने चाहिए। शुक्रवार को यहां छह घंटे तक चली कई दौर की बैठक में कुमार ने अधिकारियों से उस वक्त के लिए कमर कसने को कहा है जब लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों, छात्रों और तीर्थयात्रियों को केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों से घर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी वापसी को सुगम बनाने के लिए राज्यों के बीच परस्पर समझौता होने पर परिवहन के अन्य माध्यमों की भी व्यवस्था की जा सकती है। कुमार ने बैठक में कहा, “हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि पृथक केंद्रों में भोजन, शिविर, स्वच्छता और चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था हो। प्रखंड एवं पंचायत स्तरों पर पृथक केंद्रों की व्यवस्था हो।”
राजस्थान के जयपुर से 1187 मजदूरों-छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन पटना के दानापुर स्टेशन पर पहुंची। वहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन सभी का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रवासियों को उनके गंतव्य जिलों तक पहुंचाएगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन के पहुंचने का समय दोपहर 12.45 बजे दानापुर में निर्धारित था लेकिन 2 बजकर पांच मिनट पर पहुंची।
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नये मामले प्रकाश में आए जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़कर अब 475 हो गये हैं । नए मामलों में 6 भोजपुर, दो कैमूर और एक बक्सर के हैं। राज्य का सर्वाधिक प्रभावित जिला मुंगेर है, जहां 95 मरीज हैं।
राज्य की राजधानी पटना समेत, मुंगेर, रोहतास, बक्सर और गया को शामिल किया गया है। इन पांच जिलों में राज्य के कुल कोरोना मरीजों के 53 फीसदी मरीज यहीं से हैं। इन जिलों में महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही रेड जोन में रखा गया है। शनिवार की सुबह 10 बजे तक मुंगेर में सर्वाधिक 95, रोहतास में 52, बक्सर में 51, पटना में 44 और गया में 6 कोरोना संक्रमति मरीज हैं।
बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत काम करने वाले सभी नियमित और कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों की सभी तरह की छुट्टियां 31 मई तक रद्द कर दी हैं। इनमें स्टडी लीव और मैटरनिटी लीव शामिल नहीं है। पहले ये आदेश 31 मार्च तक के लिए था जिसे बाद में 30 अप्रैल और अब इसे बढाकर 31 मई 2020 तक कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इसकी सूचना दी है।
कोरोना संकट के बीच उत्तर बिहार में चमकी बुखार के कहर की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार जागरूकता फैला रही है। इसके लिए सरकार सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। सरकार के मुताबिक मस्तिष्क ज्वर एक गंभीर बीमारी है जो समान इलाज से ठीक हो सकता है। अत्यधिक गर्मी एवं नमी के मौसम में यह बीमारी फैलती हैं। आपातकाल की स्थिति में निःशुल्क एम्बुलेंस हेतु टॉल फ्री नंबर 102 पर कॉल करें।
भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में 5-5, लखीसराय, अरवल, नवादा व जहानाबाद में 4-4, बांका में 3, वैशाली में 3, मधेपुरा व कटिहार में 2-2, तथा पूर्णिया, अररिया और शेखपुरा में एक-एक मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 24,118 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें से 466 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पांच जिलों में आधे से भी ज्यादा केस सामने आए हैं। इनमें मुंगेर, रोहतास पटना, बक्सर और नालंदा शामिल है। सबसे अधिक 95 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि रोहतास में 52, बक्सर में 51, पटना में 44, नालंदा में 36, और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा कैमूर में 25, गोपालगंज में 18, मधुबनी में 18, बेगूसराय में 11, भोजपुर में 12, औरंगाबाद में 8, गया में 6 कोरोना के केस मिले हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जयपुर, हैदराबाद सहित देश के 5 शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें पिलहाल चलाई गई हैं। इनमें पहली ट्रेन जयपुर से पटना के बीच है। अगले कुछ दिनों में इन ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। इससे रोजाना हजारों लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंचाए जा सकेंगे।
जमुई के लक्ष्मीपुर में वज्रपात से दो किशोर की मौत, दो जख्मी, घटना लक्ष्मीपुर के खिलार पंचायत के सिधुमडहर गांव में घटी। चारों किशोर बहियार में मवेशी चराने गए थे। जख्मी को रेफरल अस्पताल भेजा गया। उधर, बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के तुरका कॉल गांव में वज्रपात से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
लॉकडाउन में फंसे पति-पत्नी रांची से बरौनी के लिए साइकिल से चले थे लेकिन भागलपुर के नवगछिया में ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। रांची से नवगछिया तक ये दंपति तो साइकिल से पहुंचा मगर थक जाने की वजह से नवगछिया से पिकअप वैन पर सवार हुए। दस किलोमीटर बाद ही तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह धक्का मारा जिसमें दोनों की मौत हो गई। साथ में वैन के ड्राइवर और खलासी की भी मौके पर मौत हो गई।
मुंगेर के जमालपुर सदर बजर में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए मुंगर की कमिश्नर बंदना किन्नी और डीआईजी मनु महाराज खुद वहां कैम्प कर रहे हैं। इन अधिकारियों ने मुंगेर की सीमा सील कर दी है ताकि ये शहर बिहार का वुहान न बन सके। यानी कोरोना का प्रसार ज्यादा दूर तक नहीं हो सके।
विशेष ट्रेन से पटना पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए दानापुर जंक्शन पर 150 बसों की तैनाती की गई है। सभी लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें संबंधित जिलों के मुख्यालयों तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद संबंधित जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि लोगों को प्रखण्डों में बने क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जाय। इसकी जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल के एसडीओ को दी गई है।
दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए पटना जिला प्रशासन ने 99 क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। सभी प्रवासी मजदूरों को वहां 21 दिन तक रखा जाएगा। पटना सदर प्रखंड में 7 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए है, जिनमें गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग बालक उच्च विद्यालय, कमल नेहरू उच्च विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज पटना, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल पटना और राजेन्द्र नगर बालक उच्च विद्यालय शामिल हैं।
पटना के बड़े अस्पताल IGIMS में कोरोना के कई मरीज मिलने के बाद वहां की ओपीडी और ई-ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा राजधानी में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद मौर्यापथ से जाने वाले मार्ग स्थित फाइनेंस कॉलोनी और मीठापुर इलाके के पुरंदरपुर मोहल्ले को सील कर दिया गया है। इन दोनों कॉलोनियों में पुलिस की तैनाती की गई है। बांस से बैरिकेडिंग कर कॉलोनी के लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।
दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेनों से लौट रहे प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। परिवहन विभाग मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके घर तक पहुंचाएगा। सीमावर्ती जिलों में मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद लोगों को बसों और अन्य वाहनों के जरिए उनके गृह जिलों तक पहुंचाया जाएगा, जहां से उनको प्रखंडों के क्वारैंटाइन सेंटर तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 63 नए केस सामने आए हैं। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गई है। शुक्रवार को एक मरीज की मौत भी हो गई है। हालांकि, राज्य में अब तक 93 लोग इलाज के बाद घर भी जा चुके हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आवागमन के लिए विशेष ट्रेनें चलाने को लेकर केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है।मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लेने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया ।उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्यों की आपसी सहमति और समन्वय से कोटा तथा जयपुर से बिहार के लिये शु्क्रवार रात में विशेष ट्रेन चलायी जायेंगी। इससे वहां फंसे बिहार आने के इच्छुक लोग सुविधापूर्वक बिहार आ सकेंगे।उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते सुदूरवर्ती राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों और पर्यटकों को लाने-ले जाने की अनुमति मिलने के बाद जब लोग 2,000 बसें भेजने के बड़े-बड़े दावे कर संकट के समय में राजनीति की रोटी सेंकने लग गए, तब भी राज्य सरकार दृढ़ता के साथ ऐसा अव्यावहारिक और असुरक्षित विकल्प अपनाने को तैयार नहीं हुई।
बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 41 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 466 हो गये हैं ।बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 41 नये मामले शुक्रवार को प्रकाश में आए हैं उनमें मधुबनी में 13, बक्सर में 11, रोहतास में सात, कैमूर में छह, कटिहार में दो तथा नालंदा एवं भोजपुर में एक-एक मामले शामिल हैं । मधुबनी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 13 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें 11 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं । बक्सर में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें छह पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं । रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमण के जो सात मामले प्रकाश में आए हैं उनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं । कैमूर में कोरोना वायरस संक्रमण के जो छह मामले प्रकाश में आए हैं उनमें चार पुरुष और दो महिलाएं हैं । कटिहार में दो महिलाओं तथा नालंदा में एक पुरुष (30) एवं भोजपुर में एक पुरुष (46) में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिहार के 38 जिलों में से 30 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं
बिहार के प्रवासी मजदूरों के अपने प्रदेश लौटने की व्यवस्था करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शुक्रवार को कटाक्ष किया । लालू ने ट्वीट कर कहा, 'लॉकडाउन 2.0 (लॉकडाउन का दूसरा चरण) शुरू होने पर आज से 16 दिन पहले सरकार से ट्रेन चलाने की माँग थी लेकिन छोटे भाई (नीतीश) टोटल कन्फ्यूजिया गए हैं। ना वेंटिलेटर, ना बस, ना रेल, उनका बेमल जोड़तोड़ का रेलमपेल'। बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बृहस्पतिवार को केंद्र से प्रवासियों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का आग्रह किया था। पूर्व मध्य रेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रमिक दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न भागों में रूके हुए प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, छात्र, पर्यटक तथा अन्य लोगों के लिए शुक्रवार को जयपुर से जयपुर-दानापुर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की रात्रि 10 बजे पटना के दानापुर के लिए खुलेगी जो कि दो मई को 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 95, रोहतास में 52, बक्सर में 51, पटना में 44, नालंदा में 36, सिवान में 30, कैमूर में 24, गोपालगंज एवं मधुबनी में 18-- 18, भोजपुर में 12, बेगूसराय में 11, औरंगाबाद में आठ, गया, सीतामढी एवं सारण में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा एवं कटिहार में दो-दो तथा पूर्णिया, अररिया एवं शेखपुरा में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 24,118 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 98 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में कोरोना से एक और 54 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। यह राज्य में कोरोना वायरस के चलते तीसरी मौत है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 466 हो गई है।
कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की अवधि बढ़ा दी है। तीन मई को देश में खत्म हो रहे लॉकडाउन के दूसरे चरण को बढ़ाया दिया गया है। देश में अब 17 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।