बीपीएससी परीक्षा को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। पीके के अपना अनशन गंगा में स्नान करके तथा केला खाकर किया है। वहीं BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार किसी भी वक्त आदेश आ सकता है। आपको बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर अभ्यर्थी फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है।
आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण शुरू हुई है। इस चरण में सीएम नीतीश खगड़ियां समेत 9 जिलों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान सीएम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विकास कार्य का जायजा लेंगे। साथ ही साथ मुख्यमंत्री वहां के स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। ये यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी।
पटना उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से पिछले महीने आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल ने मामले की सुनवाई 31 जनवरी को निर्धारित करते हुए यह भी फैसला सुनाया कि 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम इन याचिकाओं के निष्कर्ष पर आधारित होंगे।
बीपीएससी परीक्षा को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। पीके के अपना अनशन गंगा में स्नान करके तथा केला खाकर किया है।
नवादा के वारिसलीगंज थाना इलाके में लोगों से भरी ट्रैक्ट्रर ट्रॉली पलट गई है। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जबकि एक शख्स की मौत हो गई है।
BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। सभी को अब कोर्ट के आदेश का इंतजार है।
मुजफ्फरपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा को ही मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले की गुत्थी पुलिस ने सीसीटीवी देखकर सुलझाई है। जिसमें पता चला है कि 16 वर्षीय पोती ही दादा की कातिल है।
आज खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 350 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश पुल और सरकारी भवनों का शिलान्यास करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है। इस चरण के तहत सीएम नीतीश खगड़ियां समेत 9 जिलों का दौरा करने वाले हैं।
गंगा और कोसी नदी पर तीन पीपा पुल बनाने का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है। इस पुल के बन जाने से भोजपुर के महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनाया जाएगा। इसके अलावा भोजपुर में ही भोजपुर को यूपी के बलिया से जोड़ने के लिए पीपा का पुल बनाया जाएगा।
मधुबनी में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया है। जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई है।
पशुपति पारस की संक्रांति के भोज में राजद सुप्रीमों लालू यादव शामिल हुए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।
सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें शिक्षक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है।
BPSC अभ्यर्थियों की मांग पर चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत हो सके। उनको इस पूरे मामले पर विषय जानकारी में है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के आवास पर आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज के लिए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता भेजा गया है। उम्मीद की जा रही कि पारस के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है।
समस्तीपुर में आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिला है। यहां 10 साल की एक मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने बेटे के साथ लालू यादव से मिलने रबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। राबड़ी द्वारा आयोजित मकर संक्रांति के भोज में पारस अपने भतीजे पूर्व सांसद प्रिंस राज के साथ थे।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक लोगों को सावधान और ठंड से बचाव की बात कही है। मौसम विभाग की मानें तो कोहरे की वजह से तापमान में भी गिरावट हो सकती है।
कई दिनों से चल रहे सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब नीतीश कुमार के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। अब सीधे विधानसभा का चुनाव होगा।