Bengal Teachers Recruitment Scam: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस सिलसिले में सीबीआई ने 65 घंटे की पूछताछ के बाद टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी विधायक कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा से मुर्शिदाबाद जिले में उनके आवास पर सीबीआई पूछताछ कर रही थी। सोमवार (17 अप्रैल, 2023) सुबह सीबीआई की एक विशेष टीम उन्हें कोलकाता ले गई। पूछताछ शुक्रवार (14 अप्रैल) की दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी।

ममता बनर्जी के तीसरे विधायक की गिरफ्तारी

साहा तीसरे ऐसे ममता बनर्जी के विधायक हैं। जिनको सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में माणिक भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई की एक टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मुर्शिदाबाद जिले में शाहा के आवास पर पहुंची थी। एक सूत्र ने खुलासा किया कि उम्मीदवारों की भर्ती से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज उनकी संपत्ति से बरामद किए गए थे और जांच एजेंसी द्वारा जब्त किए गए थे। छापे के दौरान साहा ने कथित तौर पर अपने दो मोबाइल फोन अपने आवास के पास एक तालाब में फेंक दिए। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि विधायक ने जांच एजेंसी के अधिकारियों से डिवाइस छीनने के बाद गुस्से में उन्हें तोड़ दिया।

साहा का एक फोन तालाब से बरामद, दूसरे फोन की तलाश के लिए लगाए गए मोटर पंप

तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने साहा का एक फोन तालाब से बरामद किया, जबकि दूसरा फोन अभी बरामद नहीं हुआ है। तालाब से पानी निकालने के लिए पंप लगाया गया था। मोबाइल फोन बरामद करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बाद में तालाब में दो और मोटर पंप लगाए गए। सीबीआई के सूत्र ने कहा, “घोटाले में उनकी संलिप्तता के बारे में अधिक सबूत प्राप्त करने के लिए उन मोबाइल फोन को ढूंढना बहुत महत्वपूर्ण है। उन फोन से डिजिटल डेटा और सबूत बरामद किए जा सकते हैं।”