देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए देश को 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने-अपने घरों से बाहर निकाल रहे हैं। लापरवाही का ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। जहां कुछ लोगों की लापरवाही के चलते 24 लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण में आ गए हैं।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में लॉकडाउन की वजह से समय काटने के इरादे से दोस्तों और पड़ोसियों के साथ ताश खेलने के चक्कर में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी कृष्णा जिले के जिलाधिकारी ए मोहम्मद इम्तियाज ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि विजयवाड़ा के ही एक अन्य इलाके में एक और ट्रक चालक द्वारा समय बिताने के लिए एक साथ जमा होने की वजह से 15 और लोग कोविड-19 के मरीज हो गए हैं। इम्तियाज ने बताया कि गत दिनों में दोनों घटनाओं से करीब 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
उन्होंने बताया कि शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय काटने के लिए ट्रक चालक दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था जबकि महिलाएं समूह बना कर तंबोला खेल रही थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का अभाव होने की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।
इम्तियाज ने बताया कि इसी तरह की घटना कर्मिका नगर में हुई। ट्रक चालक ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया जिसकी वजह से 15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। वीडियो संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करना संक्रमण बढ़ने का कारण है। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि विजयवाड़ा में अब तक कोविड-19 के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 49 लोगों की मौत हुई, जबकि 1990 नए मामले सामने आए हैं। यह संक्रमितों की संख्या में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। देश में तक कुल 824 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। जबकि 26,496 लोग संक्रमित हैं। हालांकि, कोरोना से उबरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 5804 लोग ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। यह कुल केसों के 20% से भी ज्यादा है।
(भाषा इनपुट के साथ)
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए | इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए
