Amit Shah’s Two day West Bengal visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मेदिनीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी। शाह ने कहा “दीदी कहती हैं कि बीजेपी सभी दलों से दलबदल करती है। मैं दीदी को याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी मूल पार्टी भी कांग्रेस ही थी। यह तो सुगबुगहाट है। जिस प्रकार की सुनामी मैं देख रहा हूं, वैसी ममता बनर्जी ने कल्पना भी नहीं की होगी।”

इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। अधिकारी के अलावा ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद सुनील मंडल, पांच विधायकों सहित नौ वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं। गृह मंत्री ने मंच पर शुभेंदु अधिकारी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

बीजेपी में शामिल होने के बाद रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को देश की आन बान और शान करार दिया। शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल की बजाय बीजेपी नंबर वन पार्टी बनेगी। शुभेंदु ने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के दौरान तृणमूल के कई बड़े नेताओं को उन्हें फोन करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अमित शाह ने उन्हें दो बार फोन किया। शुभेंदु ने कहा कि मुकुल रॉय ने उनसे कहा था कि आत्मसम्मान रखने वाला कोई भी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता। शुभेंदु अधिकारी का बीजेपी में शामिल होना ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। शुभेंदु ममता के बेहद करीबी नेताओं में से एक थे।

Live Blog

Highlights

    18:35 (IST)19 Dec 2020
    अमित शाह को नहीं पता इतिहास


    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमले के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि अमित शाह को बंगाल के राजनीतिक इतिहास के बारे में नहीं पता है। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद ममता बनर्जी ने नई पार्टी बनाई थी। अमित शाह को नहीं पता कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस नहीं छोड़ी थी।

    18:01 (IST)19 Dec 2020
    ममता केवल अपने भतीजे और करीबियों को मंत्री पद देना चाहती हैं

    शाह ने सवाल किया कि बंगाल में विकास क्यों नहीं हो रहा है? ममता केवल अपने भतीजे और करीबियों को मंत्री पद देना चाहती हैं। गरीबों के लिए वह कुछ नहीं कर रही हैं। जो केंद्र सरकार आम लोगों के लिए पैसे भेजती है, उन्हें जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी ताकत का अहसास दिला दिया है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी 200 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

    17:15 (IST)19 Dec 2020
    सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया

    अमित शाह की इस रैली में ममता के करीबी और प्रदेश सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके साथ अलग-अलग दलों के नौ विधायक और टीएमसी के दो बार के सांसद सुनील मंडल भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए।

     
    16:41 (IST)19 Dec 2020
    मैं दीदी को याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी मूल पार्टी भी कांग्रेस ही थी

    अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'दीदी कहती हैं कि बीजेपी सभी दलों से दलबदल करती है। मैं दीदी को याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी मूल पार्टी भी कांग्रेस ही थी। यह तो सुगबुगहाट है। जिस प्रकार की सुनामी मैं देख रहा हूं, वैसी ममता बनर्जी ने कल्पना भी नहीं की होगी।' उन्होंने कहा कि ये जो लोग बीजेपी में आ रहे हैं, कभी मां-माटी-मानुष के नारे के साथ आगे बढ़े थे। आज इन लोगों का मोहभंग हो गया।

    15:26 (IST)19 Dec 2020
    भाजपा में शामिल हैं ये विधायक

    जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं- शुभेंदु अधिकारी, तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली विश्वास, सुक्रा मुंडा, श्यामापदा मुखर्जी, विश्वजीत कुंडू और बनाश्री मैती।

    15:13 (IST)19 Dec 2020
    9 विधायक हुए बीजेपी में शामिल

    शुभेंदु अधिकारी के अलावा 9 विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। इनमें से पांच टीएमसी से हैं। टीएमसी से सांसद रहे सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हो गए। 

    15:03 (IST)19 Dec 2020
    शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में हुए शामिल

    ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंमे टीएमसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पश्चिमाी मिदनापुर की एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली। 

    14:15 (IST)19 Dec 2020
    किसान के घर किया लंच

    गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष के साथ पश्चिमी मिदनापुर के बेलिजुरी गांव में एक किसान के घऱ जाकर लंच किया।

    13:48 (IST)19 Dec 2020
    8 विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

    सूत्रों के मुताबिक कुल 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनमें से 5 टीएमसी से, 2 लेफ्ट से और एक अन्य से हो सकता है। मिदनापुर की रैली में इन्हें भाजपा में शामिल किया जा सकता है।

    13:37 (IST)19 Dec 2020
    खुदीराम बोस की जन्मभूमि पहुंच क्या बोले अमित शाह?

    अमित शाह ने खुदीराम बोस के पैतृक गा्ंव पहुंचकर कहा, मेरा सौभाग्य है कि इतने बड़े क्रांतिकारी की जन्मभूमि पर मत्था टेकने के मौका मिल रहा है। उन्होंने खुशी-खुशी भारत माता के लिए बलिदान दे दिया था। बंगाल की यह धरती उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगी।

    12:54 (IST)19 Dec 2020
    अमित शाह ने की शक्ति पूजा

    गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धेश्वरी के मंदिर में शक्ति पूजा की। इसके बाद क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के परिवार से मिले।

    12:35 (IST)19 Dec 2020
    बाउल गायक के घर पर होगा लंच

    अमित शाह का रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाने का कार्यक्रम है। एक भाजपा नेता ने कहा, ‘इसके बाद शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।’ बता दें कि शाह का दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच बढ़ी खींचतान के बीच हो रहा है जिसकी शुरुआत गृह मंत्रालय द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कार्यमुक्त कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्देश के बाद हुई। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस निर्देश का विरोध करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ और ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है।

    12:35 (IST)19 Dec 2020
    क्रांतिकारी खुदीराम बोस का श्रद्धांजलि देंगे अमित शाह


    इसके बाद शाह मिदनापुर जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। गृहमंत्री एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। इस रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और यहां राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन का जायजा लेंगे।

    12:24 (IST)19 Dec 2020
    अमित शाह खींच रहे हैं चुनाव का रणनीतिक खाका

    अमित शाह के साथ दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद हैं। स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि देने के साथ उन्होंने बंगाल मिशन की शुरुआत कर दी है। इसी दौरे में वह चुनाव का रणनीतिक खाका खींचने वाले हैं। यहां का चुनावी मोर्चा खुद गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं।

    11:25 (IST)19 Dec 2020
    मिदनापुर के लिए रवाना हुए अमित शाह

    रामकृष्ण आश्रम पहुंचकर अमित शाह ने कहा, विवेकानंद जी ने आधुनिकता और अध्यात्म को आपस में जोड़ा। उन्होंने जो रास्ता दिखाया उसपर हमें चलना चाहिए। गृह मंत्री अब मिदनापुर के लिए रवाना हो गये हैं। यहां वह विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं।

    10:36 (IST)19 Dec 2020
    स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने रामकृष्ण आश्रम पहुंचे अमित शाह

    स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह रामकृष्ण आश्रम पहुंचे हैं। इसके बाद वह मिदनापुर में रैली करेंगे।

    10:00 (IST)19 Dec 2020
    मेदिनीपुर में लगे शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर


    पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में आज अमित शाह की रैली है। यहां टीएमसी के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के भी पोस्ट लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि वह आज भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। वह ममता बनर्जी के काफी करीबी नेता रहे हैं। इस्तीफा देने के बाद उन्हें केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया करवाई है।

    09:18 (IST)19 Dec 2020
    बीजेपी जॉइन कर सकते हैं ये टीएमसी नेता

    मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में होने वाली रैली में तृणमूल के 10 विधायक, एक सांसद भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। इसमें सुनील मंडल, सांसद, बनाश्री मैती, तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली विश्वास, सुक्रा मुंडा, उमा पदबौरी, दशरथ तिर्की, श्यामपद मुखर्जी का नाम है।

    08:50 (IST)19 Dec 2020
    48 घंटे में चार टीएमसी नेताओं का इस्तीफा

    अमित शाह के दौरे से पहले ममता बनर्जी डैमेज कंट्रोल में लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक वह बागियों को रोकने की कोशिश कर रही थीं। पिछले 48 घंटे में चार टीएमसी नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें से तीन विधायक हैं।

    08:28 (IST)19 Dec 2020
    केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार में तनातनी का खेल

    अमित शाह कोलकाता पहुंच गए हैं। बता दें कि केंद्र और पश्चिम बंगाल के बीच अकसर तनातनी चलती रहती है। पिछले दिनों जब बीजेपी अध्यक्ष बंगाल पहुंचे थे तो उनपर हमला हो गया था। ममता बनर्जी ने इसे नौटंकी करार दिया था। इस मामले में पश्चिम बंगाल के जिन अधिकारियों को तलब किया गया वे भी नहीं पेश हुए।

    08:23 (IST)19 Dec 2020
    नेताओं की बगावत से तृणमूल कांग्रेस को लगा झटका, ममता ने कहा नहीं पड़ेगा असर

    पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के पहले शुक्रवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को फिर से बड़ा झटका लगा। दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया।

    इस बीच, विपक्षी माकपा को भी झटका लगा है क्योंकि विधायक तापसी मंडल ने पार्टी छोड़ दी है। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दावा किया कि करीब 10-12 विधायक, तृणमूल कांगेस और अन्य दलों के कुछ नेता भगवा पार्टी में शामिल होंगे।सूत्रों ने बताया कि शाम के समय तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने आवास पर एक बैठक में पार्टी के नेताओं से कहा कि चिंतित होने की बात नहीं है क्योंकि राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है।

    08:23 (IST)19 Dec 2020
    टैगोर और शाह की तस्वीरों वाले होर्डिंग पर शांतिनिकेतन में ‘नाराजगी’

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीरभूम जिले में बोलपुर के दौरे से पहले, रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर के ऊपर शाह की तस्वीर वाले होर्डिंग को लेकर शांतिनिकेतन में शुक्रवार को कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की। टैगोर परिवार के एक सदस्य ने इस तरह के होर्डिंग को ‘अपमानजनक’ और वामपंथी दलों ने इसे ‘अनादर’ बताया।

    भाजपा के नेता अनुपम हाजरा की तस्वीर भी उसी होर्डिंग में नजर आयी। हाजरा ने आरोप लगाया कि शाह के दौरे से पहले यह तृणमूल कांग्रेस की करतूत है। शांतिनिकेतन आश्रम के वासी और टैगोर परिवार के वंशज सुप्रियो टैगोर ने कहा, ‘‘रवींद्रनाथ टैगोर के साथ अपने नेताओं की तस्वीर लगाकर राजनीतिक दलों ने ओछी हरकत की है। यह अपमानजनक है।’’