Bihar Chunav 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कि बीजेपी शासित असम में बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ पूरी तरह से रुक गई है, जबकि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में यह लगातार जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वहां की सरकार (ममता बनर्जी की सरकार) अवैध प्रवासियों का ‘रेड कारपेट’ बिछाकर स्वागत कर रही है।
दरअसल, पटना में बिहार चुनाव को लेकर एक निजी चैनल के पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि उन्होंने अब ‘‘वोट चोरी’’ के मुद्दे को छोड़ दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी दोहराया कि वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया घुसपैठियों को चिह्नित कर हटाने में सहायक होगी।
यह भी पढ़े: तेजस्वी यादव से लेकर चिराग पासवान और नीतीश कुमार की पार्टी तक… बिहार का हर चौथा विधायक परिवारवादी
एसआईआर को लेकर उठाए सवाल
अमित शाह ने कहा है कि यह अचंभे की बात है कि विपक्ष निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई उस प्रक्रिया पर आपत्ति जता रहा है, जिसका उद्देश्य घुसपैठियों को बाहर करना है। मैं एसआईआर प्रक्रिया का पूरी तरह समर्थन करता हूं। यह आखिर में पूरे देश में लागू की जाएगी।
हालांकि इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि 11 साल से देश में एनडीए की सरकार है, तो घुसपैठ को लेकर क्या किया गया? इस सवाल पर अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लुटियंस दिल्ली में बैठे लोगों को सीमाओं की हकीकत का अंदाजा नहीं है। बांग्लादेश सीमा पर घने जंगल हैं, विशाल नदियां हैं जो बरसात में उफान पर रहती हैं। वहां बाड़ लगाना और 24 घंटे निगरानी रखना लगभग असंभव है। सुरक्षा बलों की नौकाएं भी कई बार बह जाती हैं।
यह भी पढ़े: महागठबंधन के लिए आई बुरी खबर, हेमंत सोरेन की पार्टी ने किया 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
बंगाल सरकार पर लगाए आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मेरा सवाल है कि जब कोई व्यक्ति पड़ोसी देश से हमारे क्षेत्र में घुसता है, तो क्या यह स्थानीय थाने और पटवारी को पता नहीं चलता? ये अधिकारी चेतावनी क्यों नहीं देते? क्योंकि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है कि इन घुसपैठियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करो। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ जारी है, जबकि असम में उस पर रोक लग चुकी है।
बंगाल के लोगों से की अपील
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील की कि वे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से बाहर करें। शाह ने कहा कि हम राज्य से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकाल देंगे। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि वह अब वोट चोरी का आरोप भूल गए हैं।
यह भी पढ़े: चिराग पासवान को झटका, चुनाव आयोग ने इस सीट पर रद्द कर दिया उम्मीदवार का नामांकन
उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में जब भी गांधी जनता के बीच आए, उन्होंने इस राग को नहीं अलापा है। अमित शाह ने कहा कि शायद बिहार की जनता ने उन्हें इस मुद्दे से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। उन्हें किसी सुझाव के आधार पर सलाह दी गई होगी।
यह भी पढ़े: 54 साल बाद खुल रहा बांके बिहारी मंदिर का तहखाना, मान्यता- शेष नाग करते हैं रक्षा