हमारे देश में शिक्षकों का दर्जा काफी ऊंचा माना गया है लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो इस दर्जे को दागदार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बलिया जिला से। जिले के बैरिया क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को मोबाइल पर कक्षा में पॉर्न फिल्म दिखाने और उनके साथ अश्लील हरकत करने वाले एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

कौन है आरोपी शिक्षक: इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय ने मंगलवार को बताया कि शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षा क्षेत्र बैरिया में प्राथमिक विद्यालय चकिया पर तैनात शिक्षक अरविद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध अनुशासनिक जांच की जा रही है।

National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स

ग्रामीणों ने की शिकायत: बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय ने बताया कि गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले इस मामले में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि शिक्षक अरविंद कुमार कक्षा चौथी व पांचवीं की छात्राओं को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाता है और उनके साथ अश्लील हरकत करता है। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र की जांच रिपोर्ट में शिक्षक के विरुद्ध आरोप सत्य पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।


पहले भी आ चुके हैं ऐसे कई मामले: गौरतलब है कि यूपी का यह पहला ऐसा मामला नहीं है जो सामने आया है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 2018 के अंत में मेरठ में एक मामला सामने आया था जिसमें टीचर स्टूडेंट को अश्लील फिल्म दिखाकर उसका यौन शोषण करता था। वहीं छात्रा को किसी को भी कुछ बताने के लिए धमकाता था। ऐसे में आखिरकार एक दिन बच्ची के रोने पर उसने अपनी मां को सारी बात बताई। जिसके बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया।