-
भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि जुनून है, और हर युवा का सपना होता है कि वह देश का प्रतिनिधित्व करे। इस सपने को साकार करने के लिए भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने-अपने क्रिकेट अकादमियों की शुरुआत की है, जहां उभरते हुए क्रिकेटरों को सही मार्गदर्शन और ट्रेनिंग मिलती है। (Photo Source: Sehwag Cricket Academy/Facebook)
-
इन क्रिकेट अकादमियों में युवाओं को न केवल खेल से संबंधित तकनीकी ज्ञान दिया जाता है, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से भी खेल के लिए तैयार किया जाता है। आइए जानते हैं उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने अपनी खुद की क्रिकेट अकादमियों की शुरुआत की है। (Photo Source: Sehwag Cricket Academy/Facebook)
-
यूसुफ पठान और इरफान पठान
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मिलकर से ‘क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स’ (CAP) की शुरुआत की है। इस अकादमी के देश भर में 30 से अधिक केंद्र हैं, जहां उभरते क्रिकेटरों को हाई लेवल कोचिंग और आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी ‘सहवाग क्रिकेट अकादमी’ (SCA) की स्थापना की है। यह अकादमी दिल्ली/NCR और भारत के अन्य हिस्सों में स्थित है, जहां युवा क्रिकेटर्स को उनके खेल में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। (Photo Source: Sehwag Cricket Academy/Facebook) -
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में ‘जन-नेक्स्ट क्रिकेट इंस्टिट्यूट’ की शुरुआत की। इस अकादमी के भारत में पांच केंद्र हैं, इसके साथ ही UAE और UK में भी इसकी शाखाएं हैं। (Photo Source: raviashwin.com) -
हरभजन सिंह
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी क्रिकेट अकादमी ‘हरभजन सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट’ (HSIC) की शुरुआत की है। इस अकादमी की खास बात यह है कि यह स्कूलों के साथ मिलकर छात्रों को क्रिकेट की ट्रेनिंग प्रदान करती है। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
एमएस धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने 2017 में ‘एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी’ (MSDCA) की शुरुआत की थी। यह अकादमी ‘आर्का स्पोर्ट्स’ के साथ मिलकर चलाई जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को क्रिकेट में बेहतर बनाना है। (Photo Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: पहली बॉलीवुड फिल्म के डिप्रेशन से उबरकर हॉलीवुड तक पहुंचे अली फजल, इन फिल्मों और वेब सीरीज से मचाया धमाल)
