-
क्रिकेट में पिता और पुत्र की जोड़ी ने अपनी विरासत से खेल को नई दिशा दी है। कई पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से क्रिकेट के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। यहां हम कुछ ऐसी प्रसिद्ध पिता-पुत्र जोड़ी का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट में अपनी अनमोल पहचान बनाई है:
(Photos Source: ESPNcricinfo) -
Sunil Gavaskar and Rohan Gavaskar
सुनील गावस्कर को ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी। उन्होंने 10,000 से अधिक रन बनाए और 34 शतक जड़े। उनके बेटे रोहन गावस्कर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि वे अपने पिता जैसे सफलता नहीं प्राप्त कर पाए, फिर भी उन्होंने 11 वनडे और 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेले। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Yograj Singh and Yuvraj Singh
योगराज सिंह एक शानदार ऑलराउंडर थे, लेकिन उनकी अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को क्रिकेट सिखाया, जिन्होंने अपने खेल से इतिहास रच दिया। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई। उनका 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना आज भी हर क्रिकेट प्रेमी के लिए यादगार पल है। (Photo Source: @yograjofficial/instagram) -
Hemant and Hrishikesh Kanitkar
हेमंत कानितकर एक शानदार बल्लेबाज थे और उन्होंने भारत के लिए 1974 में दो टेस्ट खेले। उनके बेटे ऋषिकेश कानितकर ने भी भारतीय टीम में स्थान बनाया और 2 टेस्ट और 34 वनडे खेले। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Vijay Manjrekar and Sanjay Manjrekar
विजय मंजीकर एक शानदार बल्लेबाज थे, जिन्होंने 55 टेस्ट मैचों में 7 शतक लगाए। उनके बेटे संजय मंजीकर को क्रिकेट की दुनिया में बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उनका करियर अपेक्षानुसार नहीं चमका। उन्होंने 37 टेस्ट और 74 वनडे खेले। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Roger Binny and Stuart Binny
रोजर बिन्नी भारतीय टीम के 1983 विश्व कप विजेता सदस्य थे। उन्होंने अपने क्रिकेटिंग अनुभव को अपने बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को सौंपा, जिन्होंने खुद को कभी पूरी तरह साबित नहीं किया, लेकिन उन्होंने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए, जैसे T20I में 4 रन पर 6 विकेट लेना। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Lala Amarnath, Mohinder and Surinder Amarnath
लाला अमरनाथ एक बेहतरीन बल्लेबाज और तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ ने 69 टेस्ट मैचों में 11 शतक बनाए और वह भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Chris Broad and Stuart Broad
क्रिस ब्रॉड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेटर थे। उनके बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड एक महान तेज गेंदबाज के रूप में उभरे और 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हुए। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Peter Pollock and Shane Pollock
पीटर पोलक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया। उनके बेटे शेन पोलक भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर बने और 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट लिए। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
Geoff Marsh, Shaun and Mitchell Marsh
ऑस्ट्रेलिया के गैफ मार्श ने 1980 और 1990 के दशक में शानदार क्रिकेट खेला। उनके बेटे शॉन और मिशेल मार्श भी क्रिकेट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। जहां शॉन का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, वहीं मिशेल मार्श ने अपनी करियर में शानदार वापसी की और अब वह ऑस्ट्रेलिया के टी20I कप्तान हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: क्या 8वीं पास क्रिकेटर से शादी करने जा रही हैं सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज! जानिए खुद कितनी हैं पढ़ी-लिखी हैं?)