-
Yashodhara Raje Scindia: कभी अपनी राजनीति तो कभी अपनी संपत्ति को लेकर, ग्वालियर राजघराने का सिंधिया परिवार अकसर चर्चा में रहता है। इस राजपरिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) केंद्रीय मंत्री हैं तो वहीं वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की सबसे छोटी बहन यशोधरा राजे सिंधिया भी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।
-
यशोधरा राजे सिंधिया मध्य प्रदेश के शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं। साल 2013 में विधानसभा चुनावों के दौरान यशोधरा राजे ने अपनी कुल संपत्ति करीब 6 करोड़ रुपए की बताई थी। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया था कि उनके पास करीब 1.5 करोड़ रुपए के टी सेट हैं। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
1.5 करोड़ के चाय के कप प्लेट को लेकर यशोधरा राजे से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि इसमें हैरान होने वाली क्या बात है। हम लोग शाही परिवार के हैं और ये हमारे लिए आम बात है। (यह भी पढ़ें: यशोधरा राजे ने राजघराने में की है बेटे की शादी, पहले बहनें थीं, अब हैं जेठानी-देवरानी )
-
यशोधरा राजे ने तब एनडीटीवी से बात करते हुए बताया था कि जब हम लोग छोटे थे तब जन्मदिन या फिर खास मौकों पर सोने और चांदी के कटोरी और थाली में खाना खाते थे। ये हमारी परंपरा है। ( यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
यशोधरा राजे ने ये भी बताया था कि जब मेरी शादी हुई तो मुझे सोने की 6 कटोरी और थालियां गिफ्ट में मिली थीं। सोने चांदी के बर्तनों और अपनी संपत्ति को लेकर यशोधरा ने कहा था कि धनी होने का एक फायदा ये भी है होता है कि वह भ्रष्टाचार से दूर रहता है। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
बता दें कि यशोधरा राजे के भतीजे और माधवराव सिंधिया के नाम पर करीब 400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
(Photos: PTI And Social media)
