-

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी लाइफस्टाइल काफी बिगड़ चुकी है। न तो समय पर खाना, न पूरी नींद और न ही नियमित एक्सरसाइज। ऐसे में शरीर पर इसका सीधा असर पड़ता है और छोटी-बड़ी बीमारियां हमें घेरने लगती हैं। अगर आप खुद को फिट और निरोग रखना चाहते हैं, तो रोजाना की दिनचर्या में किसी न किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी जरूर शामिल करनी चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
एक्सरसाइज के लिए लोग वॉक, जिम, योग या रनिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो रस्सी कूदना (Skipping Rope) एक बेहतरीन और आसान विकल्प है। रोजाना सिर्फ 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
(Photo Source: Pexels) -
वजन कम करने में मददगार
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और जल्दी वजन घटाना चाहते हैं, तो रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह एक हाई-इंटेंसिटी कार्डियो एक्सरसाइज है, जो तेजी से कैलोरी बर्न करती है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
दिल को रखे स्वस्थ
आजकल हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना रस्सी कूदने से हार्ट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे हार्ट हेल्दी रहता है और दिल की बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
मांसपेशियों को बनाए मजबूत
रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से पैरों, जांघों, हाथों और कंधों की मांसपेशियां एक्टिव रहती हैं। यह एक्सरसाइज पूरे शरीर को टोन करने में मदद करती है। जिन लोगों की मांसपेशियां कमजोर हैं, उनके लिए रस्सी कूदना बेहद फायदेमंद माना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
तनाव और चिंता को करे दूर
अगर आप छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, तो रस्सी कूदना आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। एक्सरसाइज के दौरान शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे मूड बेहतर होता है और दिमाग शांत रहता है। इससे तनाव और चिंता कम हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
नींद की समस्या में राहत
जो लोग अनिद्रा या खराब नींद की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने की आदत डालनी चाहिए। यह शरीर को थकाता है और दिमाग को रिलैक्स करता है, जिससे रात में गहरी और अच्छी नींद आने में मदद मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
शरीर को रखे एक्टिव और एनर्जेटिक
रस्सी कूदने से शरीर की सहनशक्ति बढ़ती है और दिनभर एनर्जी बनी रहती है। यह एक्सरसाइज शरीर को एक्टिव रखने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करने में सहायक हो सकती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: खराब लाइफस्टाइल से कम हो गई है बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी? कमर, पीठ और गर्दन की जकड़न से राहत दिलाते हैं ये योगासन)