-
World Cup: दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा का शांत स्वभाव ही उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी का मूलमंत्र है। मौजूदा सीरीज में भी विपक्षी टीमों पर उनका खौफ जाहिर है। क्वॉर्टरफाइनल में रोहित शर्मा ने 126 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 137 रनों की पारी खेली। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
World Cup: विराट कोहली हालांकि अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। फिर भी उनकी बल्लेबाज़ी की धार सभी बखूबी जानते हैं। यही वजह है कि विपक्षी गेंदबाज उन्हें जल्दी-से-जल्दी आउट कर पवेलियन भेजने की चाह रखते हैं। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
World Cup: शिखर धवन की विश्व कप में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अंतिम पूल मैच में शिखर धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 85 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
World Cup: वैसे तो सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक शतक नहीं निकला है, फिर भी उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी विपक्षी खेमों में हल्ला बोलने के लिए काफी है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वॉर्टरफाइनल में सुरेश रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
World Cup: कप्तान धोनी की बल्लेबाज़ी हमेशा से शानदार रही है। खासकर दबाव में भी शांत होकर खेलने में उन्हें महारत हासिल है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने जिंबाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 रन बनाए। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
