जी न्यूज पर डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा कि वामपंथी और नक्सली जहां कहीं भी जाते हैं वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अवरुद्ध करने का काम करते हैं। दूसरे लोग वोट नहीं डाल सकें ये कोशिश करते हैं। ये हमने बंगाल में देखा है। वामपंथ आतंक की तरह काम करता है। इस पर माकपा नेता ने डिबेट के बीच में कहा झूठ बोलो और झूठ बोलो।
डिबेट में संगीत रागी ने कहा कि वामपंथी आंतकवाद ने 34 साल तक बंगाल को शासित किया। बीते 10 सालों में इस्लामिक कट्टरवाद इतनी तेजी से बंगाल में फैल चुका है कि 30 फीसदी आबादी ने पूरे राज्य को अपने शिकंजे में कैद किया हुआ है। इस पर एंकर ने कहा कि टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी राष्ट्रपति शासन का माहौल बनाने के लिए ऐसा करा रही है। जवाब में रागी ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ सहानुभूति के लिए ऐसा कह रही हैं।
रागी ने कहा कि वहां पर सभी बूथों को संवेदनशील बूथ घोषित कर। सुरक्षा बल तैनात किए जाने चाहिए। 10 चरणों में मतदान कीजिए। जो बूथ लूटे उन्हें गोली मार दीजिए। आप देखेंगे स्वतंत्र चुनाव हो पाएगा। डिबेट में टीएमसी प्रवक्ता तौसीफ खान ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि बीजेपी पाकिस्तान, कश्मीर आतंकवाद , मुसलमान यही बात कहेगी। किसान और जीडीपी की बात नहीं करेंगे। कॉरपोरेट को देश बेचा जा रहा है इसकी बात नहीं करेंगे। बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे। यही इनका मुद्दा है।
तौसीफ खान ने कहा कि बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी टीएमसी में आ गईं। जितेंद्र तिवारी वापस आ गए। एंकर ने कहा कि क्यों कहा जा रहा है कि किसी और को वोट दिया तो खून की नदियां बहा दी जाएंगी। पश्चिम बंगाल के नदिया में दीवारों पर लिखा है कि टीएमसी के खिलाफ वोट दिया तो खून की नदियां बहेंगी।
जवाब में तौसीफ खान ने कहा कि दिलीप घोष कहते हैं कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को मारकर श्मशान पहुंचा दिया जाएगा। बीजेपी तो चाहती है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग जाए।