Maharashtra Polls: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है। इसी बीच एनसीपी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंग’ के नारे से खुद को अलग कर लिया। पुणे में पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि बाहर से आए लोग इस तरह के बयान देते हैं, लेकिन महाराष्ट्र ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा है। बता दें,
अजित पवार ने कहा कि किसी को भी महाराष्ट्र की तुलना दूसरे राज्यों से नहीं करनी चाहिए। यहां के लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित किया है। कुछ लोग बाहर से यहां आते हैं और बयान देते हैं, लेकिन महाराष्ट्र ने कभी भी सांप्रदायिक विभाजन को स्वीकार नहीं किया। यहां के लोगों ने छत्रपति शाहू जी महाराज, ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब अंबेडकर की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा का पालन करता है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम का नाम नहीं लिया।
पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार नवाब मलिक के लिए प्रचार करेंगे । बता दें, मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने भी अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों महायुति के उम्मीदवार हैं , लेकिन भाजपा शिंदे के उम्मीदवार का समर्थन करेगी और मलिक के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया है।
अजित पवार ने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। आरोपों के आधार पर उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता। मैं उनके लिए प्रचार करूंगा। राज्य में महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई रैलियां करने पर अजीत पवार ने कहा कि मुझे बारामती में किसी की रैली की जरूरत नहीं है। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी (पीएम की) अधिक रैलियों की जरूरत है।
अजीत पवार, जो वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने महायुति की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना का मुकाबला करने के लिए महिलाओं को 3,000 रुपये देने के एमवीए के वादे की आलोचना की। उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं ने इस योजना पर आपत्ति जताई और इसकी व्यवहार्यता पर सवाल उठाए और अब वे अधिक राशि का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जो 3,000 रुपये प्रति माह की राशि की पेशकश कर रहे हैं, उसके लिए 90,000 करोड़ रुपये के प्रावधान की आवश्यकता होगी। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये प्रति माह देने का भी वादा किया है, जिसके लिए 40,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। राज्य अपने 7 लाख करोड़ रुपये के बजट में से दो योजनाओं के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। वे वेतन, पेंशन, ऋण पर ब्याज और अन्य खर्चों का प्रबंधन कैसे करेंगे?”
राज्यों द्वारा ऐसे वादे करने के बारे में आरबीआई की चिंता पर उन्होंने कहा कि यह आरबीआई गवर्नर का दृष्टिकोण है, क्योंकि वित्त के बारे में उनका एक अलग दृष्टिकोण है। जब राज्य चलाने की बात आती है, तो हमें हाशिए पर पड़े वर्गों का समर्थन करना होता है।
सीएम योगी ने क्या कहा था?
सीएम योगी ने क्या कहा था?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वासिम में बुधवार को आयोजित रैली में शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी ने सभी को एक साथ लाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ले रहा हूं। साथ ही आपसे यह अपील भी करता हूं कि आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे, हम कटे हैं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए)को महा अनाड़ी करार दिया। उन्होंने कहा था कि मैं उन लोगों को महा अनाड़ी कहता हूं जिन्हें देश, धर्म, राष्ट्रवाद, समाज और राष्ट्र के मूल्यों तथा सिद्धांतों की कोई चिंता नहीं है। यह काम महा अनाड़ी गठबंधन कर रहा है।