राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। इस यात्रा के 11वें दिन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और डीएमके की बड़ी नेता कनिमोझी भी दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ नजर आए। इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हो चुके हैं।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और उनकी पार्टी पर जहां हिंदी विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं तो वहीं रेवंत रेड्डी पर भी बिहार की जनता के अपमान का आरोप लग चुका है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी एक रैली में इसे लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था।

ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे कांग्रेस और राजद गठबंधन स्टालिन और रेवंंत रेड्डी जैसे नेताओं को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल कर किस रणनीति पर काम कर रहे हैं? सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या बिहार में इंडिया गठबंधन की यह रणनीति उन्हें फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती है?

स्टालिन जैसे नेताओं को बिहार बुलाकर क्या मैसेज देने का मकसद?

SIR का मुद्दा सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं –  बिहार में दक्षिण भारत के नेताओं को बुलाकर कांग्रेस पार्टी और राजद साफ संंदेश देना चाहते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है। विभिन्न राज्यों के बड़े नेताओं को बिहार नेता महागठबंधन यह भी स्पष्ट करना चाहता है कि उसका एजेंडा केवल बिहार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है।

बुधवार को मुजफ्फरपुर में हुई जनसभा में भी यह देखने को मिला। जनसभा को तमिल भाषा में संबोधित करते हुए एमके स्टालिन ने कहा कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हुए तो ‘इंडिया’ गठबंधन इनमें जीत दर्ज करेगा। उन्होंने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने को “आतंकवाद से भी बदतर” बताया। उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले एक महीने से पूरा देश बिहार पर उत्सुकता से नजर रखे हुए है और चुनाव आयोग रिमोट कंट्रोल वाली कठपुतली बन गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: पिछली बार इन सात सीटों पर हुआ था जबरदस्त घमासान, 500 वोटों से कम था हार-जीत का अंंतर

OBC और सामाजिक न्याय के मुद्दे को धार देने की कोशिश –  स्टालिन, डीके शिवकुमार और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को यात्रा में शामिल कर राहुल गांधी सामाजिक न्याय और वोटर अधिकार की राजनीति को मजबूती देना चाहते हैं। तेलंगाना में OBC आरक्षण और तमिलनाडु में सामाजिक न्याय की राजनीति को बिहार की सियासत से जोड़कर महागठबंधन अपनी विश्वसनीयता बढ़ाना चाहता है। बिहार में कांग्रेस को उम्मीद है कि इससे पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के बीच वो जगह बना सकेगी।

क्या बैकफायर भी कर सकती है रणनीति?

स्टालिन और रेवंत रेड्डी को बिहार बुलाने को लेकर बीजेपी कांग्रेस और राजद पर हमलावर है। कांग्रेस और राजद जहां इस रणनीति के जरिए विपक्षी एकता और समाजिक न्याय पर फोकस कर रही हैं, तो वहीं बीजेपी इसे भाषा और बिहारी गौरव से जोड़कर महागठबंधन का नुकसान करने का प्रयास कर सकती है। बुधवार को स्टालिन के बिहार पहुंचने से पहले तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई ने X पर पोस्ट कर कहा कि वह बिहार में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते समय अपनी ये टिप्पणियां दोहराएं। इसके साथ ही उन्होंने डीएमके नेता के हिंदी विरोधी बयानों का एक संगलन जारी किया।

यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी की यात्रा में भीड़ जुटने से परेशान है BJP, बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा SIR?