मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस दौरान वसंत कुंज थाने में डिटेन किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर ही मन फर्श पर बैठकर ही मन में है विश्वास… पूरा है विश्वास… गाने लगे. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए.

आपको बता दें कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में 217 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर कर रहे थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के 217 कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिनमें पांच सांसद भी शामिल थे. हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिए. @Bhadresh16 नामके एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, कोर्ट की कार्यवाही में रुकावट की वजह और सजा क्या होगी? एक चम्मच की फोटो शेयर करते हुए कहा, 2024 के चुनाव के बाद जब पार्टी सिकुड़ के इतने लोगों तक सीमित हो जायेगी तो उसका चुनाव चिन्ह होगा.

@Nagendra42Singh नाम के एक यूजर ने एक अखबार की कटिंग शेयर की जिसकी हेडिंग थी, कांग्रेस की कार्यशाला में भोजन किया 150 लोगों ने और राहुल गांधी की जनसभा में पहुंचे सिर्फ 40 लोग. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नागेंद्र ने लिखा, “ऐसे होंगे कामयाब?”

@RajeevS73912527 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, “लगाओ जोर,और जोर से गाओ… आपका पप्पू तभी कामयाब होगा जब आलू से सोना बनाने वाली कोई मशीन दुनिया में आ जायेगी”

@ramakan11515908 नामकी यूजर लिखती हैं, “प्रभू श्री राम को काल्पनिक बोलने वाले अब कभी कामयाब नहीं होंगे, ये कॉग्रेस श्राप है हिंदुओ का”

@niteshbhu001 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, ” AC में बैठ के भजन गाने से वोट नहीं मिलता साहब “

वेणुगोपाल और अधीर रंजन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राहुल गांधी से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय व मध्य दिल्ली के आसपास के इलाके से हिरासत में लिया गया था.

सोमवार को 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई राहुल से पूछताछ
इसके पहले सोमवार को ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, “हमने नयी दिल्ली जिले से कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित 217 लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें विभिन्न पुलिस थानों में भेजा गया। हालांकि, अब इन लोगों को रिहा कर दिया गया है.”