एक लाइव शो में जब ऐंकर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके बिहारी होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा कि रउवा लोग सब सब जानत हइ कि बिहार के कवनो मुकाबला नईखे, आरा जिला घर बा त कवन बात के डर बा। भाजपा अध्यक्ष के भोजपुरी बोलते ही वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई।
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान ऐंकर अंजना ओम कश्यप ने उनसे सवाल पूछा कि आप बिहार के हैं और आपके पिता का भी रिश्ता बनारस से रहा है। लेकिन आपकी भाषा में बिहार वाला टच नहीं दिखता है। इसके जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले चालीस सालों से उत्तर भारत में रहने की वजह से टच थोड़ा कम हो गया है।
आगे उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा कि रउवा लोग सब सब जानत हइ कि बिहार के कउनो मुकाबला नईखे, रउवा आपनी के भी आरा जिला घर बा त कवन बात के डर बा। साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत मैं बिहारी बोलता हूं लेकिन समझता पूरा हूं। इसके बाद जब ऐंकर ने उनसे खाने को लेकर सवाल पूछा तो जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे दोनों खाना पसंद है। बिहार का दही चूड़ा और लिट्टी चोखा भूलता नही और हिमांचल की सेतु बड़ी धुली दाल ये भी नहीं भूलती है।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे सभी प्रदेशों का भोजन अच्छा लगता है। जब मैं दक्षिण भारत जाता हूं तो मुझे वहां कोई पराठा और पनीर खिला देता है तो कहता हूं कि मेरे साथ क्यों अन्याय कर रहे हो, मुझे इडली डोसा खिलाओ। जहां का जो भोजन होता है वो मुझे अच्छा लगता है।
बता दें कि जेपी नड्डा का जन्म बिहार के पटना में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पटना में ही की। जेपी नड्डा ने अपने छात्र राजनीति की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय से की। वे 1977 में एबीवीपी के टिकट पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के सचिव चुने गए। हालांकि बाद में जेपी नड्डा लॉ की पढ़ाई के लिए हिमाचल विश्वविद्यालय चले गए। जेपी नड्डा के पिता एल एन नड्डा पटना विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे।