दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों लोगों के लिए बुरी खबर है। यहां वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्तिथी में पहुंच गई है। चिंता की बात इसलिए है क्योंकि AQI का सत्तर 400 के पार पहुंच जा रहा है। SAFAR-India के अनुसार नोएडा में आज AQI) 397 है जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

सर्दी की शुरुआत से साथ ही प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम ने हर जोन के लिए 20 लाख रुपये दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस फंड का उपयोग प्रदूषण को खत्म करने के लिए किया जाएगा। इन पैसों से मशीनरी और मैनपावर को मजबूत किया जाएगा। अगले तीन दिनों में एमसीडी के सभी 12 जोन में धूल-मिट्टी पर लगाम लगाकर एयर क्वालिटी में सुधार किया जाएगा।

असल में दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता लागातार 5 दिनों से बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार को भी प्रदूषण बढ़ा हुआ था। दिल्ली में एक्यूआई बुधवार को 372 दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों में AQI का स्तर बढ़ ही रहा है। कई जगहों पर यह 400 के पार पहुंच जा रहा है जो बेहद खतरनाख स्तिथी है।

हवा की गुणवत्ता से AQI मीटर से कैसे पता करें

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा बेहद खराब स्थिती में पहुंचने वाली है। दरअसल, AQI शून्ये से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

दरअसल, दिल्ली में सालभर ही हवा प्रदूषित रहती है। हालांकि तीन महीने प्रदूषण अपने चरम पर रहता है। जिसमें 1 से 15 नवंबर के बीच प्रदूषण बेहद खराब स्तिथी में रहता है। इससे अस्थमा, साइनस के मरीजों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इसलिए अगर जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले। अगर बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाकर जाएं। प्रदूषण के कारण आंखों में जलन की भी शिकायत हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें।