Weather Forecast Today, 10 February: दिल्ली का मौसम बदलने वाला है। हालांकि सुबह-शाम अभी ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, यहां दिन में धूप निकलने वाली है। तेज धूप के कारण तापमान भी बढ़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी। आसमान साफ रहेगा जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने वाला है।

14 फरवरी को हो सकती है बारिश

मौसम विभागे का कहना है कि अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के कारण 14 फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है। यह भी एक कारण है कि अभी तापमान तेजी से नहीं बढ़ेगा। वहीं दिल्ली में धूप और तेज हवा के कारण काफी दिनों बाद यहां के लोग साफ हवा में सांस ले रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु AQI 137 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। आईएमडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 82 प्रतिशत दर्ज की गई।

राजस्थान में पड़ रही ठंड

राजस्थान में पिछले कई दिन हुई बारिश व बूंदाबांदी से कई इलाके एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गए। मौसम विभाग के मुताबिक, बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कई दिन बारिश व बूंदाबांदी से एक बार फिर ठंड बढ़ गई।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा हालांकि कई इलाकों में शीतलहर देखी गई। विभाग के मुताबिक, सीकर में 2.7 डिग्री, करौली व बांसवाड़ा में तीन डिग्री, चूरू व भीलवाड़ा में 3.5 डिग्री, पिलानी में 4.5 डिग्री, अलवर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।